Chris Evans Alba Become Parents: मार्वल यूनिवर्स में कैप्टन अमेरिका का किरदार निभाकर दुनिया भर में मशहूर हुए हॉलीवुड एक्टर क्रिस इवांस पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी और पुर्तगाली एक्ट्रेस अल्बा बैप्टिस्टा ने बेटी को जन्म दिया।
Read More: Chiranjeevi Deepfake Video Viral: एक्टर चिरंजीवी का डीपफेक वीडियो वायरल, एक्टर ने दर्ज की शिकायत….
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल ने अपनी बेटी का नाम अल्मा ग्रेस बैप्टिस्टा इवांस रखा है। यह खुशखबरी 24 अक्टूबर को अमेरिका के मैसाचुसेट्स से सामने आई। हालांकि अब तक क्रिस या अल्बा की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है।
प्रेग्नेंसी को रखा था पूरी तरह प्राइवेट…
क्रिस इवांस अपनी पर्सनल लाइफ बेहद प्राइवेट रखते हैं। यही वजह रही कि दोनों ने अल्बा की प्रेग्नेंसी की खबर भी पब्लिक नहीं की। फैंस को तब जानकारी मिली जब मीडिया रिपोर्ट्स सामने आईं।

ऐसे हुई थी लव स्टोरी की शुरुआत…
क्रिस और अल्बा की शादी 9 सितंबर 2023 को हुई थी। दोनों कई सालों तक रिलेशनशिप में रहे और शादी से कुछ महीने पहले ही इंस्टाग्राम के जरिए अपने रिश्ते को पब्लिक किया था। शादी के बाद उन्होंने पुर्तगाल में दूसरी सेरेमनी भी की, क्योंकि पहली शादी में अल्बा के परिवार वाले शामिल नहीं हो पाए थे।

“पापा कहलाना सबसे खास एहसास”- क्रिस
नवंबर 2024 में एक इंटरव्यू के दौरान क्रिस ने कहा था कि वह खुद को पिता बनने के लिए तैयार महसूस करते हैं। उन्होंने कहा था—“मैं उम्मीद करता हूं, क्योंकि पापा कहलने का एहसास बहुत खास होता है।”

क्रिस इवांस—मार्वल के सुपरहीरो से फैमिली मैन तक…
क्रिस इवांस ने मार्वल की ‘एवेंजर्स’ सीरीज में कैप्टन अमेरिका का किरदार निभाकर दुनियाभर में पहचान बनाई। उन्होंने फैंटास्टिक फोर, नाइव्स आउट, गिफ्टेड, द ग्रे मैन जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिस ‘Avengers: Doomsday’ में वापसी कर सकते हैं, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
अल्बा बैप्टिस्टा—पुर्तगाल से हॉलीवुड तक का सफर…
अल्बा बैप्टिस्टा ने 2014 में टीवी सीरीज ‘Jardins Proibidos’ से करियर की शुरुआत की। उन्हें Netflix की सीरीज ‘Warrior Nun’ से पहचान मिली। वे इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘Borderline’ में नजर आईं और जल्द ही ‘Mother Mary’ और ‘Voltron’ फिल्मों में दिखाई देंगी।
