मोहकमगढ़ किले को बनाया जाएगा हैरिटेज साइट
Chitrakoot Dham Development: चित्रकूट प्रवास के दूसरे दिन नगरीय विकास एवं आवास मंत्री और सतना जिले के प्रभारी मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी के साथ मोहकमगढ़ किले का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि दशवीं शताब्दी के इस ऐतिहासिक किले को हैरिटेज के रूप में विकसित किया जाएगा। प्रथम चरण के अंतर्गत लगभग 9 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य किए जाएंगे।
नानाजी श्रद्धा केंद्र का किया अवलोकन
मंत्री द्वय ने बंदर कोल स्थित नानाजी श्रद्धा केंद्र का दौरा किया। यह केंद्र दीन दयाल शोध संस्थान द्वारा भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से स्थापित किया गया है। यह स्थल श्रद्धा और विचारधारा के संगम के रूप में चित्रकूट को नई पहचान दिला रहा है।
read more: UCC पर CM धामी की बड़ी पेशकश, चार महीने में मिले 1.5 लाख से अधिक आवेदन
राजोला बायपास पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण
मंत्रियों ने चित्रकूट के राजोला बायपास क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क निर्माण और अन्य आधारभूत सुविधाओं की प्रगति की जानकारी ली तथा अधिकारियों को कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
विकास योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि सभी विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूरा किया जाए। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद करते हुए क्षेत्रीय आवश्यकताओं पर चर्चा की।
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद
Chitrakoot Dham Development: इस अवसर पर चित्रकूट विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार, विधायक विक्रम सिंह, महापौर योगेश ताम्रकार, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, एसडीएम जितेंद्र वर्मा सहित संगठन और प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। आयोजन से क्षेत्रवासियों में विकास को लेकर उत्साह का माहौल देखा गया।
read more: सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता
