
नंदी हॉल में बैठकर केंद्रीय मंत्री ने लगाया ध्यान
Chirag Paswan in mahakal:खबर बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से है जहां केंद्रीय मंत्री और सांसद चिराग पासवान बुधवार तड़के 4:00 बजे अपने परिवार के साथ उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाबा महाकाल की भस्म आरती में भाग लिया। नंदी हॉल में बैठकर महाकाल के दर्शन करते हुए चिराग पासवान शिव का जाप करते नजर आए।

मंदिर के पुजारी ने तिलक लगाकर पूजा करवाई
मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने उन्हें तिलक लगाकर फूलों की माला अर्पित की और विधि-विधान से महाकाल की पूजा करवाई। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासनिक अधिकारी आर.पी. गहलोत और आशीष दुबे ने चिराग पासवान का सम्मान भी किया।
Read More:- Holi in Vrindavan 2025: कैसे मनाई जाती है, जानिए पूरी प्रक्रिया और परंपराएं?
बाबा महाकाल ने मुझे सब कुछ दिया है-केंद्रीय मंत्री
Chirag Paswan in mahakal: चिराग पासवान ने इस अवसर पर कहा, महाकाल की भस्म आरती में शामिल होकर मैं अपने आप को सौभाग्यशाली महसूस करता हूं। परिजनों संग भगवान महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया। महाकाल ने मुझे बहुत कुछ दिया है, जबकि एक समय ऐसा था जब मुझसे सब कुछ छिन गया था।
Click this: लैटस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करे