डिप्टी CM पद को लेकर चिराग ने तोड़ी चुप्पी
शपथ से पहले केंद्रीय मंत्री और LJP (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को लेकर अटकलें चल थीं। यह कहा जा रहा था कि डिप्टी सीएम की पोस्ट चिराग की पार्टी के खाते में आ सकती है। चिराग पासवान ने डिप्टी सीएम पद की मांग की। अब इस पर चिराग ने चुप्पी तोड़ दी है।

चिराग और कितना लालची हो सकता है?
पासवान ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा- चिराग और कितना लालची हो सकता है? अगर डिप्टी CM पोस्ट की मांग मैं करता तो यह लालच की बात होती।
चिराग ने कहा-
आप सोचकर देखिए, मैं कहां से आया हूं। 2021 में एक आदमी भी आपको मेरे आसपास नहीं दिखता होगा। उस वक्त ऐसा लगता था कि एक कार्यक्रम करना है तो 10 लोग कहां से आएंगे। उस वक्त मुट्ठी भर लोग मेरे साथ थे। 2021 में मेरी पार्टी टूटी, मुझे घर से निकाल दिया गया। इसके बावजूद भी 1 सांसद की पार्टी पर प्रधानमंत्री ने भरोसा जताया और 5 सीटें दी, और उन पांचों सीटों पर मेरी पार्टी ने जीत दर्ज की।
Chirag Paswan on Deputy CM: ‘26 हारी हुई सीटे मिली’
चिराग पासवान ने आगे कहा कि –
जीरो विधायक वाली पार्टी को 29 सीटें दी गई, जिनमें से 19 पर मेरे प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। ऐसा कहा जा रहा था की ये हारी हुई सीटें है जो सच भी था, बाहर ऐसा कहा जा रहा था कि चिराग दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएंगे। 29 में से 26 सीटे हारी हुई थी, पर उसके बावजूद ये विश्वास होना और 29 सीटें दोना और उनमें से 19 सीटें जीत कर आते हो और 2 मंत्री भी आपकी पार्टी से बनाए जाते है। अब इसके बावजूद भी मैं गठबंधन से कुछ मांगू तो मुझसे बड़ा नाशुकरा और लालची कोई नहीं हो सकता। मुझे जो मिला है, मैं मानता हूं वह मेरे पिता का आशीर्वाद है।
बिहार में 10वीं बार नीतीश सरकार, 26 मंत्रियों ने भी ली शपथ, 13 नए मंत्रियों को मौका
Nitish Kumar Cabinet: बिहार में 10वीं बार नीतीश सरकार बन चुकी है। पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने सीएम पद की शपथ ली। सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने डिप्टी CM पद की शपथ ली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ 26 मंत्रियों ने भी शपथ ली।

प्रेम कुमार बिहार विधानसभा के अध्यक्ष बनेंगे। JDU-BJP में इसको लेकर सहमति बन गई है। डॉ. प्रेम कुमार गया टाउन विधानसभा से इस बार 9वीं बार विधायक बने। पूरी खबर…
