rcb celebration 11 dead cm sai reacts : RCB की जीत के जश्न में भगदड़ में 11 की हुई थी मौत
rcb celebration 11 dead cm sai reacts : बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB की जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़, 11 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया शोक।

सीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि-
यह घटना अत्यंत दुखद है. विपदा की इस घड़ी में हम अपेक्षा करते हैं कि कर्नाटक सरकार इस घटना की गंभीरता को देखते हुए राहत और बचाव के सभी आवश्यक कदम शीघ्रता से उठाएगी, ताकि पीड़ितों को हरसंभव सहायता मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
जीत के जश्न के बीच मची भगदड़
दरअसल मंगलवार की रात को आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास भगदड़ हो गई. इसमें 11 लोगों की मौत हो गई है.वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.यह हादसा तब हुआ जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की टीम अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद विक्ट्री परेड निकालते हुए चिन्नास्वामी स्टेडियम जा रही थी.इस दौरान स्टेडियम के बाद हजारों की संख्या में मौजूद प्रशंसक में भगदड़ मच गई.
Read More :- MP earthquake: मध्य प्रदेश के खंडवा, खरगोन और बुरहानपुर में भूकंप के झटके, खंडवा सबसे ज्यादा प्रभावित
Watch Now:- “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान का शुभारंभ।
