Chinese manjha kills 16-year-old student: इंदौर में चाइनीज मांझे ने 16 साल के छात्र की जान ले ली.. ये हादसा रविवार को तेजाजी नगर बायपास पर हुआ.. बता दें की मृतक अपने दोस्तो के साथ घर जा रहा था..
और इसी बीच रास्ते में एक चाइनिज मांझा आ गया.. और छात्र की गर्दन कट गई.. जिसके बाद दोस्त उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया..
कृष्णा के साथ बाइक से घूमने गया था
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान ओमेक्स सिटी निवासी गुलशन के रूप में हुई है.. बता दें की वह अपने भाई अरुण, दोस्त विशाल और कृष्णा के साथ बाइक से घूमने गया था.
और लौटते वक्त रास्ते में अचानक पतंग का मांझा गुलशन की गर्दन में फंस गया..और खून बहने लगा.
Chinese manjha kills 16-year-old student: डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
साथी उसे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया… फिलहाल, पुलिस ने शव को MY अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी है..
आए दिन चाइनीज मांझे से किसी ना किसी की मौत की खबर आती है.. लेकिन इतने नियम जो प्रशासन बनाती है.. ताकी इस मांझे की बिक्री ना हो.. फिर भी आखिर ये कैसे मार्केट में मिल रही है…
और अब जनवरी आने वाली है.. और पंतग लोगों द्वारा उड़ाई जाएगी लेकिन फिर भी अभी तक कोई सर्वे या कुछ नियम लागू नहीं किए गए..
चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध -कलेक्टर
Chinese manjha kills 16-year-old student: कलेक्टर शिवम वर्मा ने 25 नवंबर को चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाया था.. उन्होंने बताया था कि चाइनीज मांझे से चोट लगने और कटने के कई मामले सामने आ चुके हैं।
