China Surrounds Taiwan Military Drill: ताइवान स्ट्रेट में एक बार फिर तनाव तेज हो गया है। चीन ने ताइवान के चारों ओर बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है. जिससे पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई है। हालात की गंभीरता को देखते हुए ताइवान ने भी तुरंत काउंटर कॉम्बैट एक्सरसाइज लॉन्च कर दी है और अपनी तीनों सेनाओं को हाई अलर्ट पर रखा है।
Read More:- नया साल आते ही तीर्थों पर उमड़ा जनसैलाब: अयोध्या-काशी में 2 किमी लंबी कतारें
China Surrounds Taiwan Military Drill: पांच अलग-अलग जोन में लाइव-फायर ड्रिल
चीनी सेना ने ताइवान के उत्तर, उत्तर-पूर्व, पश्चिम, दक्षिण और पूर्वी तट के पास अलग-अलग सैन्य जोन बनाकर अभ्यास शुरू किया है इन इलाकों में लाइव-फायर ड्रिल की जा रही है. जिससे यह साफ संकेत मिल रहा है कि अभ्यास केवल प्रतीकात्मक नहीं है ताइवान के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक चीनी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर तुरंत जवाब देने के लिए सेनाएं तैयार हैं।
ताइवान की जवाबी तैयारी
चीन की कार्रवाई के जवाब में ताइवान ने अपनी सेनाओं को तैनात कर कॉम्बैट-रेडीनेस ड्रिल शुरू कर दी हैताइवान का कहना है कि यह कदम क्षेत्रीय सुरक्षा और अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए जरूरी है।ताइवान कोस्ट गार्ड ने भी चेतावनी दी है कि चीनी सैन्य अभ्यास से जहाजों की आवाजाही और मछुआरों की सुरक्षा पर खतरा बढ़ गया है।
PLA की तीनों ताकतें एक साथ मैदान में
चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के अनुसार, इस अभ्यास में नौसेना वायुसेना रॉकेट फोर्स तीनों को एक साथ उतारा गया है। ड्रिल में युद्धपोत, फाइटर जेट, बॉम्बर, ड्रोन और लंबी दूरी की मिसाइलों का इस्तेमाल हो रहा है.अभ्यास का मकसद समुद्री और हवाई टारगेट पर हमला करने, बंदरगाहों की नाकाबंदी और किसी भी बाहरी हस्तक्षेप को रोकने की रणनीति को परखना बताया गया है इसके साथ ही चीनी कोस्ट गार्ड भी ताइवान के आसपास समुद्र में सक्रिय है।
