China Open Badminton 2025: चाइना ओपन टूर्नामेंट चीन के चांगझोउ में खेला जा रहा है, जिसमें भारत की शुरुआत मिली – जुली रही। एचएस प्रणय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जापान के खिलाड़ी को हराकर प्री- क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली, जबकि लक्ष्य सेन, अनुपमा उपाध्याय और मिक्स्ड डबल्स जोड़ियों को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा।
Read More: Tara Sutaria Veer Pahariya Dating: तारा सुतारिया वीर पहाड़िया कर रहीं हैं डेट, किया खुलासा!
प्री- क्वार्टर में पहुंचे प्रणय…
एचएस प्रणय को पहले मैच में जापान के कोकी वतनवे ने 8-21 हरा दिया था, लेकिन प्रणय ने दूसरे गेम में 21- 16 से हराकर शानदार वापसी की। फिर तीसरे और फाइनल गेम में प्रणय नें 1-7 और 13-20 से पीछे होने के बावजूद उन्होंने मुकाबले को 23-21 से जीत लिया।

लक्ष्य को ली शिफेंग से मिली हार…
लक्ष्य सेन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, पहले गेम में लक्ष्य ने 21-14 से ली शिफेंग को हराया लेकिन फिर बाकी दो मैचों में हार मिली। दूसरे गेम में उन्हें ली शिफेंग के हाथो 22-24 और तीसरे में 11- 21 से हार का सामना करना पड़ा और वो पहले राउंड से बाहर हो गए।

अनुपमा को कड़ी टक्कर के बावजूद मिली हार…
महिला सिंगल्स में भारत की अनुपमा उपाध्याय को चीन की लिन ह्सियांग-ति से 23-21, 11-21, 10-21 से हार मिली। पहले गेम में अनुपमा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला जीता, लेकिन बाद के 2 गेमों में उनकी लय बिगड़ गई और मैच हार गईं।
मिक्स्ड डबल्स में भारत की दोनों जोड़ियों की हार…
भारतीय मिश्रित युगल जोड़ियों को टूर्नामेंट के पहले ही दौर में हार झेलनी पड़ी।
1. रोहन कपूर – रुत्विका गद्दे
2. अशिथ सूर्य – अमृता प्रमुथेश
दोनों जोड़ियां पहले ही राउंड में प्रतियोगिता से बाहर हो गईं।
सिंधु समेत कई भारतीय खिलाड़ी अब भी मैदान में…
भारत की ओर से टूर्नामेंट में कई खिलाड़ी अब भी चुनौती पेश कर रहे हैं – पीवी सिंधु (महिला सिंगल्स), सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी – चिराग शेट्टी (पुरुष डबल्स)

महिला डबल्स में:-
1. अमृता प्रमुथेश – सोनाली सिंह
2. कविप्रिया सेल्वम – सिमरन सिंघी
3. रुतपर्णा पांडा – स्वेतपर्णा पांडा
