CM योगी बोले – मेरा सौभाग्य
मुख्यमंत्री योगी ने कहा- यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे भी सुबह 4 बजे गोरखनाथ मंदिर की विशिष्ट पूजा संपन्न होने के बाद भगवान गोरखनाथ को आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ाने का अवसर मिला। एक तरफ गोरखपुर में लाखों श्रद्धालु बाबा गोरखनाथ को आस्था की खिचड़ी अर्पित कर रहे हैं। वहीं, प्रयागराज में लाखों की संख्या में श्रद्धालु, कल्पवासी, पूज्य संतजन प्रयागराज की धरती पर उपस्थित होकर न केवल साधना कर रहे हैं, बल्कि भगवान बेनीमाधव, भगवान प्रयागराज और मां गंगा, मां जमुना, मां सरस्वती के सानिध्य में संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगा रहे हैं।

बच्चे की CM से फरमाइश
CM Yogi child chips viral video: इसी दौरान एक छोटे बच्चे के साथ उनका बेहद प्यारा और मासूम संवाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में CM योगी आदित्यनाथ बच्चे को पास बुलाते हैं और पूछते हैं- ” क्या चाहिए बताओ?” बच्चा पहले तो चुप रहता है, लेकिन फिर वह मुख्यमंत्री योगी के कान में धीरे से कुछ फुसफुसाता है। पहले तो CM योगी समझ नहीं पाते, लेकिन जैसे ही बात स्पष्ट होती है कि बच्चे ने “चिप्स” मांगा हैं, तो मुख्यमंत्री योगी ठहाके लगाकर हंस पड़ते हैं। आसपास खड़े लोग भी इस फरमाइश पर जोर से हंस देते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का छोटे बच्चे के साथ उनका बेहद प्यारा और मासूम संवाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में CM बच्चे को पास बुलाते हैं और पूछते हैं- ” क्या चाहिए बताओ?”#yogiadityanath #cmyogi #viralvideo #upcm #political #childinteraction #socialmedia pic.twitter.com/kz2xiUBJfj
— Nation Mirror (@nationmirror) January 15, 2026
नेपाल राज परिवार ने चढ़ाई खिचड़ी
इससे पहले गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी अर्पित की गई, साथ ही नेपाल राज परिवार की ओर से लाई गई खिचड़ी भी चढ़ाई गई। पूजा के बाद CM योगी ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया और लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। वहीं संभल हिंसा के बाद चर्चा में आए ASP अनुज चौधरी भी गुरु गोरक्षनाथ मंदिर पहुंचे।

CM Yogi child chips viral video: वर्षों पुरानी परंपरा
वहीं खिचड़ी चढ़ाने के लिए नेपाल से हजारों श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं को कहना है कि यह उनके देश की वर्षों पुरानी परंपरा है। बाबा गोरखनाथ उनके आराध्य हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वयंसेवक और पुलिस-प्रशासन के लोग जगह-जगह तैनात हैं।
