Chief Minister Pushkar Singh Dhami: उत्तराखण्ड में परिवार रजिस्टर में पाई गई गंभीर अनियमितताओं को लेकर UK के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई.

पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बैठक
बैठक में राज्य स्तर पर व्यापक, निष्पक्ष और समयबद्ध जांच और अनियमितताओं के दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए.
Chief Minister Pushkar Singh Dhami: जिलाधिकारी (DM) के पास सुरक्षित रखी जाएं
जहा सीएम ने निर्देशित किया कि.. प्रदेश के सभी जिलों में उपलब्ध परिवार/कुटुंब रजिस्टरों की प्रतियां तत्काल संबंधित जिलाधिकारी (DM) के पास सुरक्षित रखी जाएं.
जिससे अभिलेखों में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ की संभावना समाप्त हो.
साथ ही, परिवार रजिस्टरों की गहन जांच CDO/ADM स्तर पर कराए जाने का निर्णय लिया गया.
अनियमितताओं की भी पहचान हो सके
बैठक में यह भी तय किया गया कि जांच का दायरा साल 2003 से अब तक रखा जाएगा, ताकि पूर्व वर्षों में हुई संभावित अनियमितताओं की भी पहचान हो सके.
Chief Minister Pushkar Singh Dhami:उप जिलाधिकारी (SDM) के पास निहित
सीएम ने कहा की परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज करने का अधिकार सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को प्राप्त है, जबकि अपील का अधिकार उप जिलाधिकारी (SDM) के पास निहित है.
साल 2025 में परिवार रजिस्टर से जुड़ी
वर्तमान में परिवार रजिस्टर से संबंधित सेवाएं अपणी सरकार पोर्टल के माध्यम से भी उपलब्ध कराई जा रही हैं.
पंचायती राज विभाग द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार साल 2025 में परिवार रजिस्टर से जुड़ी सेवाओं के लिए प्रदेशभर में बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए.
