Chief Minister Nayab Singh Saini NEWS: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हॉकी इंडिया लीग (महिला) की विजेता टीम SG पाइपर्स की कप्तान नवनीत कौर से संत कबीर से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने टीम की ऐतिहासिक सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नवनीत कौर को बधाई दी.. और उनके उत्कृष्ट व्यक्तिगत प्रदर्शन की सराहना की.

दृढ़ निश्चय के बल पर यह उपलब्धि अर्जित की
Chief Minister Nayab Singh Saini NEWS: सीएम सिंह सैनी ने मुलाकात करने के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि.. हरियाणा की इस प्रतिभाशाली बेटी ने परिश्रम, अनुशासन और दृढ़ निश्चय के बल पर यह उपलब्धि अर्जित की है.
शानदार खेल से देश का नाम रोशन करेंगी

साथ ही उन्होंने लिखा कि.. नवनीत कौर की सफलता न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे प्रदेश और देश के लिए गर्व की बात है. सीएम सैनी ने कहा कि.. खेल के प्रति नवनीत का समर्पण यह संदेश देता है कि निरंतर मेहनत और मजबूत इच्छाशक्ति के साथ बड़े से बड़ा लक्ष्य भी हासिल किया जा सकता है.
उन्होंने नवनीत को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि वे आगे भी अपने शानदार खेल से देश का नाम रोशन करेंगी.
जनहित और विकास कार्यों की सराहना की
Chief Minister Nayab Singh Saini NEWS: इसी दौरान केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से शिष्टाचार भेंट की.बता दें की अनुराग सिंह ठाकुर ने सोशल मीडिया पर साझा संदेश में कहा कि चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री से आत्मीय मुलाकात का अवसर मिला.
साथ ही कहा की उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा किए जा रहे जनहित और विकास कार्यों की सराहना की.
