Chief Minister Nayab Saini reached Shri Kameshwar Dham: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने श्री कामेश्वर धाम में मुनि गिरी जी महाराज को श्रद्धांजलि दी.. जहा 11 लाख अनुदान की घोषणा की और हिसार टाउन पार्क का उद्घाटन किया. गद्दीनशीन संत युगल गिरी जी महाराज ने मुख्यमंत्री पर फूल और नोट बरसाए.

गांव किरमारा स्थित श्री कामेश्वर धाम पहुंचे

बता दें की मुख्यमंत्री नायब सैनी देर रात हिसार से अपने काफिले के साथ गांव किरमारा स्थित श्री कामेश्वर धाम पहुंचे. जहा उन्होंने ब्रह्मलीन संत श्री श्री 1008 मुनि गिरी जी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की.
सीएम ने गद्दीनशीन संत युगल गिरी जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान महाराज ने मुख्यमंत्री नायब सैनी पर पहले फूल और इसके बाद नोट बरसाए.
Chief Minister Nayab Saini reached Shri Kameshwar Dham: कामेश्वर धाम के प्रति क्षेत्र के लोगों की अटूट श्रद्धा है
बता दें की मुख्यमंत्री ने कामेश्वर धाम के लिए 11 लाख रुपए की अनुदान राशि देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि… कामेश्वर धाम के प्रति क्षेत्र के लोगों की अटूट श्रद्धा है.
श्री श्री 1008 मुनि गिरी जी महाराज उच्च कोटि के संत थे, जिनके मार्गदर्शन से समाज को आध्यात्मिक दिशा मिली.
अपनी संसारिक यात्रा पूरी कर चोला छोड़ गए
Chief Minister Nayab Saini reached Shri Kameshwar Dham: जानकारी के अनुसार श्री कामेश्वर धाम के गद्दीनशीन महाराज प्रहलाद गिरी उर्फ मुनि गिरी जी महाराज अपनी संसारिक यात्रा पूरी कर चोला छोड़ गए हैं.
वो 84 वर्ष के थे. निधन के बाद रात को मुख्यमंत्री नायब सैनी शोक जताने पहुंचे थे. कामेश्वर धाम की आसपास के क्षेत्र में काफी मान्यता है. महाभारत काल में पांडवों ने यहां भगवान शिव की पूजा की थी.
अलाव जलाकर बैठे हुए दिखाई दिए
इसी दौरान जब उनका काफिला गांव कुलेरी से गुजर रहा था, तो सड़क किनारे ग्रामीण सर्दी से बचाव के लिए अलाव जलाकर बैठे हुए दिखाई दिए.
जहा ग्रामीणों को देखकर मुख्यमंत्री ने अपना काफिला रुकवाया. और रुकते ही ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
“ठंड काफी है
सीएम ने कहा की सर्दी का जिक्र करते हुए कहा कि “ठंड काफी है, आप लोगों के पास बैठकर ही बातचीत करते हैं.” इसके बाद मुख्यमंत्री अलाव के पास कुर्सी लगाकर बैठ गए और ग्रामीणों के साथ जनसंवाद किया.
