छत्तीसगढ़ में निवेश को बढ़ावा देने जापान प्रवास पर गए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को टोक्यो में एक्सटर्नल ट्रेड आर्गनाइजेशन के सीनियर अफसरों से मुलाकात की। नाकाजो काजुया, एंडो युजी और हारा हारुनोबू से चर्चा के दौरान उन्होंने यहां उपलब्ध संसाधनों के बारे बताया।
CM साय ने JETRO अफसरों से की मुलाकात
इस दौरान उनके बीच आईटी, टेक्सटाइल्स, एयरोस्पेस, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में निवेश पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए सभी को आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री साय ने उन्हें बताया कि निवेश के लिए छत्तीसगढ़ एक उभरता हुआ राज्य है।
निवेश, नवाचार और प्रौद्योगिकी पर चर्चा
जेट्रो प्रतिनिधियों के साथ हुई चर्चा से छत्तीसगढ़ और जापान के बीच आर्थिक सहयोग की नई संभावनाओं को बल मिलेगा। मुख्यमंत्री साय ने बताया कि जापान प्रवास से छत्तीसगढ़ को निवेश, नवाचार और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के क्षेत्र में ठोस परिणाम मिलेंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का लक्ष्य प्रदेश को न केवल औद्योगिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है बल्कि उसे अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से विश्व पटल पर एक सशक्त पहचान दिलाना भी है।
प्रदर्शनी का किया अवलोकन
सीएम साय ने अपने प्रवास के दौरान राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर आयोजित ‘Deep Space – To the Moon & Beyond’ प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष विज्ञान और नवाचारों की यह समृद्ध झलक, आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में भारत सरकार के सहयोग से विकसित किए जा रहे स्पेस मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर को नई दिशा और प्रेरणा देगी.मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर आयोजित डीप स्पेश- टू द मून एंड बियांड प्रदर्शनी को भी देखा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष विज्ञान और नवाचारों की यह समृद्ध झलक आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में भारत सरकार के सहयोग से विकसित किए जा रहे स्पेस मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर को नई दिशा और प्रेरणा देगी।
Read More :- ITR-फाइलिंग: 1 महीने से भी कम टाइम बचा है, फिर लगेगा जुर्माना
Watch Now :- मछली गैंग का बड़ा खुलासा…! | पीड़ितों ने बताए अफसर से लेकर मंत्री तक के नाम
