Chief Minister Hemant Soren returns from Davos tour: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दावोस दौरे पर थे. जो अब खत्म हो चुका है, और सीएम का रांची एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया.
दौरे से लौटने के बाद सीएम सोरेन ने कहा की ये दौरा झारखंड को शिक्षा, निवेश, रोजगार और आदिवासी संस्कृति को वैश्विक पहचान दिलाने में मदद करेगा.

बता दें की दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक में भाग लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड लौटे.
Chief Minister Hemant Soren returns from Davos tour: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड लौटे
जिसके बाद राजधानी रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनके साथ विधायक कल्पना सोरेन का ढोल-नगाड़ों, के साथ भव्य स्वागत किया गया.
इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे. जिन्होंने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया.
वैश्विक मंच पर झारखंड की प्रभावी उपस्थिति
दौरे को लेकर सीएम सोरेन ने मीडिया से कहा की अलग झारखंड राज्य के गठन के बाद यह पहला अवसर है, जब राज्य की बात किसी वैश्विक मंच पर प्रभावी ढंग से रखी गई.
उन्होंने बताया कि दावोस में आयोजित सम्मेलन के दौरान झारखंड के जल, जंगल और जमीन की अवधारणा को केंद्र में रखते हुए राज्य की आर्थिक, औद्योगिक और व्यापारिक संभावनाओं को अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के सामने प्रस्तुत किया गया.
दौरे में शामिल रहा उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल
उल्लेखनीय है कि इस विदेश दौरे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन के साथ मुख्य सचिव अविनाश कुमार, उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा झारखंड फेडरेशन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि भी शामिल थे. यह प्रतिनिधिमंडल 17 जनवरी को झारखंड से दावोस के लिए रवाना हुआ था..
