
Maihar Maa Sharda temple : CM मोहन यादव ने रखी आधार शिला
Maihar Maa Sharda temple : मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने मैहर मंदिर में मां शारदा के दर्शन किए और प्रदेश की खुशहाली की कामना की. इस दौरान उन्होंने जिले को 70 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात दी.
महाकाल की तर्ज पर अब मैहर में बनेगा शारदा लोक
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव मैहर मंदिर पहुंचे. इस दौरान सीएम ने मंदिर में मां शारदा के दर्शन किए और प्रदेश की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा है. सीएम ने मैहर जिले को विकास कार्य के लिए 70 करोड़ रुपये से ज्यादा की सौगात दी है. जिसके बाद जिले के लोग काफी खुश हैं. इस दौरान मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कई विधायक, मंत्री और सांसद मौजूद रहे.
करोड़ों के विकासकार्यों की सौगात
रामनवमी के दिन 6 अप्रैल को मैहर जिले के प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिले को 70 करोड़ 99 लाख 84 हजार रुपये लागत के विकास कार्यों की सौगात दी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव नवरात्रि के अवसर पर मैहर में मां शारदा देवी के दर्शन-पूजन के बाद बंधा बैरियर में आयोजित सभी को संबोधित किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यहां मैहर जिले के 71 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया.
Read More :- Chardham Yatra 2025: कपाट खुलने की तैयारियां शुरू,बीकेटीसी के अधिकारियों ने किया निरीक्षण
‘सरकार उठाएगी खर्च’
लोगों को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि मां शारदा को लेकर तमाम तरह के विकास के कार्यों को लेकर सरकार की ओर से तेजी के साथ काम किया जाएगा और आल्हा उदल से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टीम भी गठित की जाएगी. उसका पूरा खर्च मध्य प्रदेश सरकार उठाएगी. मां शारदा लोक के प्रथम तल का भूमि पूजन हुआ है और मां शारदा लोक के निर्माण में लगभग 775 करोड़ की राशि मैहर के विकास और मां शारदा लोक के निर्माण पर लगाई जाएगी.
सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app https://play.google.com/store/apps/details?id=com.netlink.newsapplication&hl=en_IN
“Follow” whatsapp channel https://whatsapp.com/channel/0029Vb11xsB77qVPx8Rt411E
