कांग्रेस और आप का रिश्ता हाेगा खत्म
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को इंदौर पहुंचे आपकाे बता दें की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर के प्रभारी मंत्री भी हैं इस कारण वे इंदाैर आते रहते हैं इंदाैर के विकास कार्यों पर उनकी बारीक नजर रहती है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए आम आदमी पार्टी व कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की ‘’आप और कांग्रेस लोकसभा चुनाव में दिल्ली व हरियाणा में गठबंधन किया था और अब दिल्ली विधाानसभा चुनाव में एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.मैं पहले ही कहता था कि कांग्रेस किसी पार्टी को सहन नहीं कर सकती.आम आदमी पार्टी की दुर्गति होगी.साथ ही कांग्रेस से आप का रिश्ता जल्दी खत्म होगा.’’
बाबा साहब का अपमान सहन नहीं
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राहुल गांधी काे सलाह देते हुए कहा की

“राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भले ही मध्य प्रदेश के दौरे पर आएं, लेकिन उससे पहले वह अपने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को जरूर समझाएं.क्योंकि उन्होंने पिछले दिनों बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर के साथ गलत व्यवहार किया. यह हम सहन नहीं कर पाएंगे.कांग्रेस ने हमेशा बुजुर्गों के साथ गलत व्यवहार किया है.नेहरू जी से लेकर राहुल गांधी के कार्यकाल में कांग्रेस में बुजुर्ग नेता हाशिए पर रहे हैं.”
अबकी दिल्ली में बीजेपी काे बहुमत
आपकाे बता दें की दिल्ली विधानसभा चुनाव का समय है ऐसे में नेताओं के आराेप और प्रत्याराेप का दौर चल रहा है,ऐसे में मुख्यमंत्री माेहन यादव ने कहा है “आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के सभी के पत्ते अब धीरे-धीरे खुल रहे हैं.आम आदमी पार्टी कांग्रेस पर आरोप लगा रही है तो कांग्रेस भी हमलावर है.भाजपा का अपना एजेंडा शुरू से साफ है.इसलिए इस बार दिल्ली विधासनभा चुनाव में बीजेपी की बहुमत से सरकार बनेगी.”
