Chief Minister Dr. Mohan Yadav in Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ‘आनंद उत्सव राहगीरी’ का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने वहां बैलगाड़ी चलाकर जनता का दिल जीत लिया.
सीएम ने बैलगाड़ी की लगाम थामकर उसे आगे बढ़ाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है..

मुख्यमंत्री ने शंख और खड़ताल बजाकर धर्म ध्वजा लहराई और भजन भी गाया.
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविवार की सुबह एक अलग ही अंदाज में नजर आए. वे सुबह ‘आनंद उत्सव राहगीरी’ कार्यक्रम में शामिल हुए.. जहा दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से उत्सव का शुभारंभ किया.

Chief Minister Dr. Mohan Yadav in Ujjain: परंपरा और सादगी का संगम
उत्सव के दौरान सीएम ने अपनी सादगी से वहां मौजूद नागरिकों को अचंभित कर दिया. पारंपरिक परिवेश के बीच मुख्यमंत्री ने स्वयं बैलगाड़ी चलाई. साथ ही उन्होंने न केवल बैलगाड़ी की सवारी की इसके साथ खुद हाथ में लगाम थामकर उसे आगे बढ़ाया.
भजन भी गाया

वहीं सीएम ने ‘राहगीरी उत्सव’ में शामिल होकर जनता का अभिवादन किया. इस दौरान शंख और खड़ताल भी बजाई. साथ ही धर्म ध्वजा लहराया और भजन भी गाया.
सीएम ने ली परेड की सलामी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में “राहगीरी उत्सव” के पहले पुलिस बीएसएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त परेड की सलामी भी ली।
वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के लिए किया जागरूक
सीएम ने इस अवसर पर यातायात सुरक्षा को लेकर भी संदेश दिया. उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनाकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया और बच्चों को उपहार वितरित किए.
उज्जैन को मिलेगी करोड़ों की सौगात
आपको बता दें कि.. सीएम डॉ मोहन यादव आज उज्जैन जिले के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री धर्म नगरी को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे.
