Chief Minister Dr Mohan Yadav in Guwahati today: मध्य प्रदेश के हथकरघा, सिल्क और पारंपरिक वस्त्रों को जल्द ही अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलने का रास्ता खुल सकता है.
इसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुवाहाटी में आयोजित राष्ट्रीय वस्त्र मंत्रियों के सम्मेलन में शामिल हुए.
औद्योगिक विकास की धुरी मानते हुए आगे बढ़ रही

इस दौरान उन्होंने कहा कि.. मध्य प्रदेश सरकार वस्त्र उद्योग को रोजगारपरक औद्योगिक विकास की धुरी मानते हुए आगे बढ़ रही है.
इसी क्रम में उन्होंने प्रस्ताव रखा कि अगला राष्ट्रीय वस्त्र सम्मेलन बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित किया जाएगा.
Chief Minister Dr Mohan Yadav in Guwahati today:राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय मंच मिल सके
जिससे प्रदेश की टैक्सटाइल विरासत और निवेश संभावनाओं को राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय मंच मिल सके. एमपी में हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, सिल्क सेक्टर में हो रहा काम
मुख्यमंत्री ने कहा कि.. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का वस्त्र उद्योग विरासत के संरक्षण के साथ आधुनिक तकनीक और नवाचार की ओर अग्रसर है.
सीएम ने बताया एमपी में कैसे बढ़ रहा टेक्सटाइल सेक्टर
सीएम डॉ.मोहन यादव ने कहा कि.. महेश्वरी और चंदेरी साड़ी जैसी परंपरागत पहचान मध्य प्रदेश की ताकत हैं.
पीएम मित्र पार्क में 25 हजार करोड़ का निवेश आय
Chief Minister Dr Mohan Yadav in Guwahati today:मुख्यमंत्री ने धार में बन रहे देश के पहले पीएम मित्र पार्क का उल्लेख करते हुए कहा कि.. यह पार्क टेक्सटाइल उद्योग की पूरी वैल्यू चेन को एक मंच पर लाएगा.
बीते डेढ़ दशक में टेक्सटाइल सेक्टर की वैल्यू चेन के जरिए प्रदेश में 25 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश आया है, जिससे आने वाले सालों में लाखों रोजगार सृजित होने की संभावना है.
जुलाई में होगी नेशनल टेक्सटाइल्स कॉन्फ्रेंस
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जुलाई 2026 में भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित राष्ट्रीय वस्त्र सम्मेलन में मध्य प्रदेश सरकार भागीदार बनने के लिए पूरी तरह तैयार है।
