Chief Minister Dr. Mohan Yadav: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की.

बता दें की मुख्यमंत्री निवास में “राष्ट्रीय युवा महोत्सव – विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026” के प्रथम चरण में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से संवाद किया. और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
राष्ट्रीय युवा महोत्सव – विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026
इस दौरान सीएम ने कहा की दिल्ली में आयोजित हो रहे “राष्ट्रीय युवा महोत्सव – विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026” में हिस्सा लेने वाले सभी युवाओं को बधाई व शुभकामनाएं दी.

Chief Minister Dr. Mohan Yadav: विवेकानंद जी मूलतः बंगाल के रहने वाले
सीएम मोहन ने कहा की.. विवेकानंद जी मूलतः बंगाल के रहने वाले थे. लेकिन बंगाल से निकलकर अध्यात्म की दुनिया में प्रवेश करने के बाद भगवा वस्त्र के साथ भारत भ्रमण करते हुए,
जब वो राजस्थान गए तो खेजड़ी के महाराज ने उन्हे अपनी पगड़ी पहनाई थी. अपने भारतीय परिवेश को दिखाने को प्रयास किया.

वैश्विक नेतृत्वकर्ता बनाने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे
Chief Minister Dr. Mohan Yadav: आज प्रदेश में विभिन्न जगह पर युवा उत्सव के माध्यम से निकले युवा दिल्ली जाने वाले है. आप सबने आपनी मेहनत से पहचान बनाई है.
निश्चित रूप से प्रदेश के युवा भारत को आत्मनिर्भर, सशक्त और वैश्विक नेतृत्वकर्ता बनाने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे.
