छिंदवाड़ा बेटी हत्या: छिंदवाड़ा जिले से चौकाने वाला मामला सामने आ रहा है। आजकल रिश्तों की गरिमा ही खत्म हो गई है। कहते हैं, दुनिया में हर कोई आपका दुश्मन हो सकता है, लेकिन आपकी मां नहीं लेकिन छिंदवाड़ा जिले की ये खबर आपको झकझोर कर देगी एक मां ने अपनी मासूम सी बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना चांद थाना क्षेत्र के परसगांव की है। बताया जा रहा है कि यह घटना 10 जनवरी की है, जिसका खुलासा शुक्रवार को हुआ।
छिंदवाड़ा बेटी हत्या: पिता ने दर्ज कराया मामला
आरोपी पत्नी के पति रामदास चौरिया ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी ढाई साल की बेटी की अचानक मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।
लेकिन शव के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच में पता चला कि बच्ची की मौत गला घोंटने से हुई है। इसके बाद पुलिस को बच्ची की मां संगीता चौरिया पर शक हुआ।
छिंदवाड़ा बेटी हत्या: कैसे पता चला की हत्यायारा कौन?
जानकारी के अनुसार दोपहर को बच्ची पिता के साथ ही थी। लेकिन पिता करीब दोपहर 3 बजे बच्ची को घर पर छोड़कर अपने काम पर चले गए, जब 3:25 पर लौटे तो बच्ची बेहोशी के हालत में मिले जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया।

मां ने कबूला जुर्म
बताया जा रहा है कि, पिता के जाने के बाद बच्ची रोने लगी। मां ने उसे शांत कराने की कोशिश की, लेकिन जब बच्ची चुप नहीं हुई तो वह गुस्से में आ गई। और ठंड में कान में बांधने वाले कपड़े से गला घोंटकर बच्ची की हत्या कर दी।
बता दें कि, जब पुलिस ने जांच की तो सामने आया की, जब बच्ची की मौत हुई तो मां के अलावा कोई नहीं था, तो पुलिस को मां संगीता पर शक हुआ और उसने भी अपराध को कबूल कर लिया।
मृतक बच्ची के मां के खिलाफ मामला दर्ज
13 जनवरी 2026 को पुलिस ने आरोपी मां संगीता चौरिया (35) के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। महिला को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
Also Read-CM DR MOHAN YADAV: CM मोहन यादव श्री महाकाल महोत्सव..
