छिंदवाड़ा में ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम ने आयुष फार्मा और न्यू अपना फार्मा कंपनी पर दबिश दी, जहां से 420 बोतलें जहरीले और कंटामिनेटेड कोल्ड्रिफ कफ सिरप की जब्त की गईं। ये वही सिरप थे जो जांच में फेल हुए थे और जिनसे बच्चों की मौत की घटनाएं सामने आई थीं। मुख्यमंत्री मोहन यादव के सख्त निर्देशों के बाद यह कार्रवाई की गई है।
आयुष फार्मा से कोल्ड्रिफ सिरप की 248 बोतलें जब्त
मध्य प्रदेश के अलग अलग जिलों से 6 सदसीय टीम पहुंची है. ड्रग इंस्पेक्टर्स की टीम ने आयुष फार्मा से कोल्ड्रिफ सिरप की 248 बोतलें जब्त की है. यह उसी फेल्ड बैच नम्बर की बोतलें है, जो फेल हुई थी. टीम ने दुकान संचालक से पूछताछ कर रही है कि कहां से आई है बोतलें, कितनी बोतलें आई थी, कितनी सेल हुई… किसको बेची?
न्यू अपना फार्मा से 172 कोल्ड्रिफ सिरप मली
तो वही ड्रग इंस्पेक्टर्स की टीम न्यू अपना फार्मा पर छापेमार कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान कोल्ड्रिफ सिरप की 172 बोतलें जब्त की है. एक कार्टन में सभी बोतलों को पैक कर कार्टन को सील कर दिया गया है. यह भी बोतलें कंटामिनेटेड बैच की है. बता दें कि ड्रग इंस्पेक्टर्स टीम की आज की दूसरी बड़ी कार्रवाई हा.
पदम कॉम्प्लेक्स से कोल्ड्रिफ सिरप जब्त
ड्रग इंस्पेक्टर्स टीम ने कोल्ड्रिफ सिरप जब्त किया है. सिरफ दो खोखों में था. फिलहाल अन्य दवाइयों की भी जांच चल रही है. ड्रग इंस्पेक्टर्स की टीम दुकान में मौजूद अन्य दवाइयों की सैंपलिंग कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, चार सदसीय टीम पदम कॉम्प्लेक्स पहुंची है.
सीएम के आदेश के बाद लिया गया एक्शन
मध्य प्रदेश में कफ सिरप से हुई बच्चों की मौतों के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पूरे प्रदेश में कोल्ड्रिफ सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया था। उन्होंने निर्देश दिए थे कि सभी संदिग्ध दवाओं की तत्काल जांच और जब्ती की जाए। इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
MP में कफ सिरप बैन, CM ने दिए थे सख्त निर्देश
छिंदवाड़ा में कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद सीएम मोहन यादव ने शनिवार को विवादों में आए कोल्ड्रिफ कफ सिरप को पूरे मध्य प्रदेश में प्रतिबंधित कर दिया. वहीं सीएम ने मानकों पर खरी न उतरने वाली दवा को छापामारी करके जब्त करने के निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा था कि दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
Read More :-30 की उम्र के बाद जो सच सामने आता है: वो कोई नहीं बताता, पढ़िए दिल छू लेने वाली कहानी
