Chhattisgarh Yoga Day: जशपुर में उत्साहपूर्वक मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
Chhattisgarh Yoga Day: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को जशपुर के रणजीता स्टेडियम में हजारों लोगों के साथ योगाभ्यास किया। इस मौके पर उन्होंने योग को भारत की प्राचीन सनातन परंपरा का हिस्सा बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा योग को वैश्विक मंच पर स्थापित किए जाने की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने कहा,
“योग कोई नई पद्धति नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक शैली है। प्रधानमंत्री मोदी जी की पहल पर आज 175 से अधिक देश योग को अपना चुके हैं।”
कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, आम नागरिकों और योग प्रशिक्षकों ने भाग लिया। प्रशिक्षकों ने चक्रासन, कपालभाति, प्राणायाम, वज्रासन समेत कई योग मुद्राओं का अभ्यास कराया।
नालंदा परिसर का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री ने 11.29 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नालंदा परिसर का भूमिपूजन भी किया, जिसमें 500 विद्यार्थी अध्ययन कर सकेंगे। यह परिसर ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए सहायक होगा।
107.81 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन
मुख्यमंत्री ने कुल 107.81 करोड़ रुपये के 64 विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें जशपुर और कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के कई निर्माण कार्य शामिल हैं।
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान का आह्वान
मुख्यमंत्री ने नागरिकों से वर्षा ऋतु में वृक्षारोपण करने और “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि योग और प्रकृति का जुड़ाव इस वर्ष के योग दिवस की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” को सार्थक करता है।
कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, योग आयोग अध्यक्ष श्री रूप नारायण सिन्हा, कलेक्टर श्री रोहित व्यास सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Read More :-देश के चार राज्यों में पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव: गुजरात में कम मतदान, परिणाम 23 जून को
Watch Now :- कस्तूरबा कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल की दूर्दशा | GOVTSCHOOL| BHOPAL
