chhattisgarh woman gives birth triplets in two hospitals: डॉक्टर्स बोले, ऐसा केस कभी नहीं देखा
chhattisgarh woman gives birth triplets in two hospitals: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के एक छोटे से गांव देवीगंज की रहने वाली सूरजमणी ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। सूरजमणी ने दो अलग-अलग अस्पतालों में एक ही प्रसव में तीन बच्चों को जन्म दिया। डॉक्टरों का कहना है कि यह मामला मेडिकल साइंस में बेहद रेयर केस है।
दो अस्पताल, तीन बच्चे और 80 किलोमीटर का फासला!
हुआ यूं कि सूरजमणी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिवार वाले उसे बलरामपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने जैसे-तैसे डिलीवरी करवाई और सूरजमणी ने एक नन्हें शिशु को जन्म दिया।
लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई…
डॉक्टरों को तुरंत अहसास हुआ कि मामला कुछ ज्यादा ही जटिल है। सूरजमणी के पेट में अब भी बच्चे हैं। हालत गंभीर होने लगी। डॉक्टरों ने समय गंवाए बिना सूरजमणी को अंबिकापुर रेफर कर दिया।
80 किलोमीटर का सफर, एम्बुलेंस के सायरन की आवाज और परिवार की धड़कनों की रफ्तार, सब कुछ तेज हो चुका था।
“जिंदगी की जंग” – अंबिकापुर में डॉक्टरों का कमाल
अंबिकापुर के संजीवनी अस्पताल में डॉक्टर्स पहले से तैयार खड़े थे। यहां डॉ. भावना गार्डिया की टीम ने तुरंत ऑपरेशन शुरू किया। कुछ ही देर बाद सूरजमणी ने दो और बच्चों को जन्म दिया।
डॉ. भावना गार्डिया कहती हैं –“ऐसा केस मैंने अपने करियर में कभी नहीं देखा। एक बच्चा एक अस्पताल में और बाकी दो बच्चे दूसरे अस्पताल में पैदा हुए। यह मेडिकल साइंस के लिए भी चमत्कार से कम नहीं।”
तीनों बच्चे और मां स्वस्थ
खुशखबरी ये है कि तीनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं। सूरजमणी भी अब ठीक हैं और परिवार वापस घर लौट गया है। तीनों बच्चों के जन्म की खुशी में पूरे गांव देवीगंज में जश्न का माहौल है।
पूर्व महापौर डॉ. अजय तिर्की ने कहा –“यह सिर्फ डॉक्टर्स का कमाल नहीं, बल्कि पूरी हेल्थ टीम की सूझबूझ और मेहनत का नतीजा है। ऐसे केस में जरा सी देर जानलेवा हो सकती थी।”
गांव में बना मिसाल
गांव के लोग सूरजमणी और उसके बच्चों को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। कोई कह रहा है – “माता रानी की कृपा है,” तो कोई इसे मेडिकल साइंस का चमत्कार बता रहा है।
सूरजमणी के परिवार ने कहा –“हमने तो कभी सोचा ही नहीं था कि ऐसा होगा। तीन-तीन बच्चों की खुशी और वो भी दो अलग-अलग अस्पताल में – यह तो किस्सा बन गया है।” छत्तीसगढ़ की धरती पर ऐसा चमत्कार शायद ही पहले सुना गया हो। सूरजमणी और उसके तीनों बच्चे अब नए जीवन की कहानी लिख रहे हैं, और गांव वालों के लिए वो बन गई हैं हीरोइन!
Watch Now :- रायपुर सूटकेस मर्डर केस | दोस्त बना हैवान, प्रॉपर्टी के लालच में की प्लानिंग 🔍 | पूरी कहानी जानिए
Read More :- ट्रम्प का मास्टरस्ट्रोक: इजराइल 60‑दिन के गाजा सीजफायर के लिए तैयार
