18 जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट
छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने रायगढ़, जशपुर, रायपुर, दुर्ग, बस्तर सहित राज्य के 18 जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बिजली भी गिर सकती है।
वाटरफॉल में बहे दूसरे युवक का शव मिला
कवर्धा के रानीदहरा वाटरफॉल में बहे दूसरे युवक का शव 24 घंटे के बाद बरामद कर लिया गया है। मुंगेली निवासी श्रीजल पाठक (22) की बॉडी घटनास्थल से करीब 10 किमी दूर छिरपानी डैम से सोमवार शाम 6 बजे बरामद की गई।बता दें कि रविवार दोपहर को रानीदहरा जलप्रपात देखने आए 5 पर्यटक लौटते वक्त पुल से बह गए थे, जिसमें से एक की मौत हो गई, जबकि श्रीजल लापता था। तीन को पहले ही बचा लिया गया था।
अगले 24 घंटे में पूरे छत्तीसगढ़ में तेज बारिश
मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे में पूरे छत्तीसगढ़ में तेज बारिश हो सकती है। दरअसल, 24 जुलाई के आस-पास उत्तर बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बन रहा है। इसके असर से पूरे प्रदेश में पानी बरसेगा। खासकर दक्षिण हिस्से यानी बस्तर संभाग में इसका असर ज्यादा रहेगा। ये ट्रेंड इस पूरे सप्ताह देखने को मिल सकता है।

लंबा रहेगा मानसून!
मानसून के केरल पहुंचने की सामान्य तारीख 1 जून है। इस साल 8 दिन पहले यानी 24 मई को ही केरल पहुंच गया था। मानसून के लौटने की सामान्य तारीख 15 अक्टूबर है। अगर इस साल अपने नियमित समय पर ही लौटता है तो मानसून की अवधि 145 दिन रहेगी। इस बीच मानसून ब्रेक की स्थिति ना हो तो जल्दी आने का फायदा मिलता सकता है।
जाने क्यों गिरती है बिजली
दरअसल, आसमान में विपरीत एनर्जी के बादल हवा से उमड़ते-घुमड़ते रहते हैं। ये विपरीत दिशा में जाते हुए आपस में टकराते हैं। इससे होने वाले घर्षण से बिजली पैदा होती है और वह धरती पर गिरती है। आकाशीय बिजली पृथ्वी पर पहुंचने के बाद ऐसे माध्यम को तलाशती है जहां से वह गुजर सके।

