rice procurement center protest Chhattisgarh :छत्तीसगढ़ में ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर नेशनल हाईवे 130-सी पर चक्काजाम कर दिया।धान खरीदी केंद्र की जल्द से जल्द शुरुआत हो। किसानों का कहना है कि पिछले कई सालों से केंद्र खोलने की गुहार के बाद भी जिम्मेदारों ने अनदेखी की जिस कारण मजबूर होकर यह कदम उठाना पड़ा।
ग्रामीणों का प्रदर्शन
धवलपुर के समीप सिकासेर जीरो चैन के पास किसान इकठ्ठा होकर जाम शुरू कर दिया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी रोड पर बैठ गईं। ग्रामीणों का कहना है कि शासन के आश्वासन के बावजूद धान खरीदी केंद्र अभी तक नहीं खुला है, जिससे फसल बेचने में दिक्कत हो रही है।
आवाजाही रही ठप
जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मैनपुर एसडीएम और स्थानीय थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और किसानों से वार्ता की। आस-पास के कस्बों में दफ्तर जाने वाले कर्मचारी, मरीज और स्कूली बच्चें जाम में फंस गए। कई घंटे बाद अधिकारियों ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने हाईवे से जाम हटाने की सहमति दी।
READ MORE :छत्तीसगढ़ में दिख रहा चक्रवात मोन्था का असर,बस्तर में तेज हवाएं
ग्रामीणों की मांगें
धान खरीदी केंद्र का तत्काल संचालन
धान की तौल और भुगतान में पारदर्शिता
ग्रामीण क्षेत्रों में फसल के लदान,परिवहन की सुविधा
ग्रामीणों का कहना है कि केंद्र में देरी के कारण फसल स्टोर करना मुश्किल हो रहा है और नुकसान बढ़ता जा रहा है।
आगे की रणनीति
प्रशासन ने मांगों को तत्काल पूरा करने का वादा किया है, लेकिन किसान यह भी कह रहे हैं कि यदि समस्या बनी रही तो वह दोबारा बड़ा आंदोलन करेंगे। उनका स्पष्ट संदेश है कि समर्थन मूल्य और सरकारी नीति का लाभ तभी मिलेगा जब खरीदी केंद्र समय पर खुलेगा।
धान खरीदी केंद्र समय पर नहीं खुलने के कारण किसानों की आजीविका और स्थानीय व्यापार पर गंभीर असर पड़ता है।
