chhattisgarh train cancel list: छत्तीसगढ़ के रेलवे यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर आई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में अधोसंरचना विकास के तहत किए जा रहे कामों के कारण 11 और 12 जनवरी 2026 को आठ प्रमुख ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। खासकर इतवारी पैसेंजर और मेमू पैसेंजर यात्रियों को इस फैसले से खासा नुकसान होगा।
chhattisgarh train cancel list: क्यों रद्द हुईं ट्रेनें?
हथबंद से तिल्दा नेवरा सेक्शन के बीच स्थित किमी 785/23-25 पर लेवल क्रॉसिंग संख्या 394 के स्थान पर रोड अंडर ब्रिज के निर्माण के लिए बॉक्स पुशिंग कार्य चल रहा है। इस महत्वपूर्ण काम के तहत ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके कारण रेल संचालन प्रभावित होगा।
Also Read-युवाओं के लिए प्रेरणा और गौरव का नया केंद्र बन गया बालोद जिला-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
chhattisgarh train cancel list: रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनें
रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर (गाड़ी नंबर 68728)
बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर (68719)
गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर (68733)
बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर (68734)
कोरबा-रायपुर पैसेंजर (58203)
रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर (58205)
नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रायपुर पैसेंजर (58206)
रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर (58202)
बीच में समाप्त होने वाली ट्रेनें
झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर (68862) को 11 जनवरी को बिलासपुर पर ही समाप्त किया जाएगा। इसका गोंदिया से बिलासपुर का हिस्सा रद्द रहेगा।
गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर (68861) भी गोंदिया से बिलासपुर तक रद्द रहेगी और केवल बिलासपुर से झारसुगुड़ा तक चलेगी।
यात्रियों से अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा योजना में बदलाव करें और रद्द ट्रेनों के कारण होने वाली असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं। साथ ही यात्रा से पूर्व अपडेट जांचना आवश्यक है।
