chhattisgarh shalu dahariya softball: सॉफ्टबॉल खिलाड़ी शालू डहरिया को मिली 1.70 लाख की सहायता
chhattisgarh shalu dahariya softball: छत्तीसगढ़ की अंतरराष्ट्रीय सॉफ्टबॉल खिलाड़ी शालू डहरिया के लिए एक सपने जैसा पल उस समय आया, जब स्वयं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने उन्हें वीडियो कॉल कर न केवल शुभकामनाएं दीं, बल्कि ₹1.70 लाख की आर्थिक सहायता भी प्रदान की, जिससे शालू अब एशिया यूथ सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप (चीन, जुलाई 2025) में भाग ले सकेंगी।

“बेटी, तुम आगे बढ़ो… हम सब तुम्हारे साथ हैं” – मुख्यमंत्री श्री साय
मुख्यमंत्री श्री साय की इस भावुक अपील ने शालू और उनके परिवार को नई उम्मीद दी। शालू अब तक 12 बार राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं और एक गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं। उनके पिता एक निजी सुरक्षा गार्ड हैं और मां छोटे ब्यूटी पार्लर का संचालन करती हैं।
एक कॉल जो बदल गया जीवन
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉल के दौरान शालू से कहा
“छत्तीसगढ़ को तुम पर गर्व है। अच्छा खेलो, मेरी शुभकामनाएं तुम्हारे साथ हैं। हम बेटियों को केवल प्रोत्साहित नहीं करते, बल्कि जरूरत पड़ने पर उनके सपनों को उड़ान भी देते हैं।”मुख्यमंत्री के निर्देश पर जांजगीर-चांपा कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शालू को ₹1.70 लाख की सहायता राशि का चेक सौंपा।
परिवार की प्रतिक्रिया
शालू की मां श्रीमती अल्का डहरिया ने भावुक होकर कहा
“मुख्यमंत्री जी की सहायता से मेरी बेटी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर मिला। यह हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं।”
बेटियों के सपनों में सरकार साथी है
यह पहल दिखाती है कि छत्तीसगढ़ सरकार केवल योजनाएं नहीं बनाती, बल्कि ज़रूरत के वक्त संवेदनशीलता और तत्परता से हर बेटी के सपनों के साथ खड़ी होती है।
Read More :-देश के चार राज्यों में पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव: गुजरात में कम मतदान, परिणाम 23 जून को
Watch Now :- कस्तूरबा कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल की दूर्दशा | GOVTSCHOOL| BHOPAL
