CG Road Accident Today: छत्तीसगढ़ में क्रिसमस के दिन अलग-अलग जिले में सड़क हादसे में 8 युवकों की जान चली गई। वहीं, अगले दिन सुबह ट्रक ने एक महिला रौंद दिया। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सड़क हादसे में कुल 8 लोगों की जान गई है।
बलरामपुर रामानुजगंज जिले में गुरुवार (25 दिसंबर) दोपहर एक ट्रैक्टर से बाइक सवार 2 युवक चपेट में लिया। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में नशे में कार चला रहे 2 युवकों ने कार चलती ट्रक में जा घुसी
अंबिकापुर शहर के नमनाकला रिंग रोड में तेज रफ्तार बाइक खड़ी ट्रक से जा टकराई। वहीं, रायगढ़ जिले के खरसिया में एक ट्रेलर चालक दब गया और दुर्ग जिले में आज सुबह काम पर जा रही एक महिला को ट्रक ने रौंद दिया। इन सभी हादसों में 7 युवक और एक महिला की जान चली गई।
CG Road Accident Today: सारंगढ़ बिलाईगढ़ हादसा, 2 की मौत
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में भटगांव की ओर से दो युवक कार में सवार होकर बिलाईगढ़ आ रहे थे, दोनों नशे में थे। इसी दौरान बिलाईगढ़ से धान लोड कर एक ट्रक सरसीवां की ओर जा रहा था। दुम्हारी मोड़ के पास कार बेकाबू होकर ट्रक में जा घुसी।
CG Road Accident Today: अंबिकापुर में खड़ी ट्रक में जा घुसे बाइक सवार
अंबिकापुर शहर के नमनाकला रिंग रोड में 25 दिसंबर की रात बाइक में सवार होकर दो युवक तेज रफ्तार में गांधी चौक से बस स्टैंड की ओर जा रहे थे। एक ट्रक खड़ी थी, जिसमें तेज रफ्तार बाइक जा घुसी।
बलरामपुर में ट्रैक्टर-बाइक की भिंड़त
बलरामपुर रामानुजगंज जिले के ग्राम सनवाल क्षेत्र में 25 दिसंबर की दोपहर करीब 3 बजे तीन युवक बाइक से डिंडो से सनवाल की ओर जा रहे थे। डिंडो हाई स्कूल के सामने, विमलापुरम-सनवाल मार्ग से आ रहे एक ट्रैक्टर से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।
रायगढ़ में गाड़ी में दबा ट्रेलर चालक
रायगढ़ जिले में 25 दिसंबर की रात रानीसागर के पास सड़क हादसे में 2 ट्रेलर की भिंड़त में एक ट्रेलर चालक की मौत हो गई। मृतक मोदेश मिस्त्री औरंगाबाद बिहार का रहने वाला था।
दुर्ग में काम पर निकली महिला को ट्रक ने रौंदा
दुर्ग शहर के पुलगांव चौक पर शुक्रवार (26 दिसंबर) सुबह करीब 7 बजे काम पर जा रही महिला को ट्रक ने रौंद दिया और चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटना के बाद चौक पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित भी हुआ था।
Also Read-देश के 4 राज्यों में SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, MP-CG में लाखों नाम कटे
