Chhattisgarh Police Murder: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां आरपीएफ जवान ने ड्यूटी के दौरान दूसरे आरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल पर गोली चला दी. जिससे प्रधान आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। शुरूआती जांच में पता चला है कि दोनों जवानों के बीच किसी बात को लकेर विवाद हुआ था, इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे के सिर में चार गोली मार दी.
Read More-Urban Development Scheme started: छत्तीसगढ़ के शहरों में मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना शुरू
Chhattisgarh Police Murder: रीवा के रहने वाले थे मृतक जवान
मृतक कांस्टेबल की पहचान पीके मिश्रा के रूप में हुई है। जो कि मध्य प्रदेश के रीवा के रहने वाले थे। वहीं गोली चलाने वाले जवान का नाम एस लादेर है। जो कि छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा का रहने वाला है। दोनों बैचमेट थे और दोनों की जॉइनिंग 2001 में हुई थी, वह अच्छे दोस्त भी थे। लेकिन मंगलवार तड़के करीब 4 बजे उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, और एस लादेर ने पीके मिश्रा के सिर पर चार राउंड फायर कर दिए, जिससे मिश्रा ने मौके पर दी दम तोड़ दिया।
Read More-Pragya Prasad KBC Season 17: रायपुर की पत्रकार का KBC Season 17 में चयन, आज रात टेलीकास्ट
RPF पोस्ट को किया सील
घटना के बाद आरपीएफ के कई सीनयर अधिकार मौके पर पहुंचे। वहीं बिलासपुर से IG मुनव्वर खुर्शीद भी RPF पोस्ट में पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने आरोपी जवान लादेर को गिरफ्तार कर लिया है।उससे पूछताछ की जा रही है कि आखिर ऐसा दोनों के बीच क्या हो गया, जो उसने अपने बैचमेट जवान की हत्या कर दी। पूरी पोस्ट को सील कर दिया है।
