
Chhattisgarh Naxal Operation:
Chhattisgarh Naxal Operation: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली है… गुरुवार को राज्य के बीजापुर और कांकेर जिलों में चलाए गए ‘नक्सल मुक्त भारत’ ऑपरेशन के तहत 30 नक्सली ढेर हो गए… इस ऑपरेशन में बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक जवान की शहादत भी हुई।
जवानों ने चलाया नक्सल मुक्त भारत अभियान
यह ऑपरेशन इस साल का दूसरा बड़ा अभियान है। इससे पहले 9 फरवरी को इंद्रावती नेशनल पार्क के जंगलों में हुई मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए थे। 20 मार्च को सुबह करीब 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक बीजापुर और कांकेर जिलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई, जो सात घंटे तक चली। इस दौरान भारी संख्या में ऑटोमेटिक हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की तारीफ
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस सफलता पर ट्वीट करते हुए कहा कि नक्सल मुक्त भारत अभियान की दिशा में यह एक और महत्वपूर्ण कदम है। मोदी सरकार नक्सलियों के खिलाफ कठोर रुख अपनाए हुए है और आत्मसमर्पण के बावजूद जो नक्सली हिंसा में शामिल हैं, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है।
30 नक्सलियों को जवानों ने किया ढेर
बीजापुर और कांकेर जिलों में हुई यह दो अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल 30 नक्सली मारे गए। बीजापुर जिले में 26 नक्सली मारे गए और एक जवान शहीद हो गया, जबकि कांकेर जिले में 4 नक्सली ढेर हुए। सुरक्षाबलों का अभियान तब शुरू हुआ जब गंगालूर थाना क्षेत्र से नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन के तहत जवानों को भेजा गया था। इस दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने सख्त कार्रवाई की और 30 नक्सलियों को मार गिराया।
watch now:Bhopal,आदिवासी के एनकाउंटर पर कांग्रेस का हंगामा..
इसके पहले 19 मार्च को नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में भी एक ऑपरेशन चलाया गया था, जिसमें नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया था, लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
Chhattisgarh Naxal Operation: यह ऑपरेशन नक्सल मुक्त भारत की ओर एक और महत्वपूर्ण कदम है, और देशभर में सुरक्षाबलों के द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियानों से नक्सली प्रभावी तौर पर कमजोर हो रहे हैं।
read more:टीएस सिंह देव ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात, परिसीमन और अन्य मुद्दों पर दी अपनी राय