
Chhattisgarh Naxal Encounter : शव समेत AK-47 और गोला-बारूद बरामद
Chhattisgarh Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ में नारायणपुर और कोंडागांव बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों ने 2 नक्सलियों को ढेर कर दिया। मारे गए नक्सलियों में हलदर DVCM पर 5 लाख और रामे ACM पर 5 लाख का इनाम था। शव के साथ AK-47 जैसे ऑटोमैटिक वेपंस भी बरामद हुए हैं। जवानों ने 2025 में अब तक 148 नक्सलियों को मार गिराया है।
मुठभेड़ में 10 लाख के इनामी नक्सली ढेर
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि, कोंडागांव और नारायणपुर जिले की सरहद पर स्थित किलम-बरगुम इलाके में नक्सलियों का जमावड़ा है। इसी सूचना के आधार पर DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और बस्तर फाइटर्स की टीम को 15 अप्रैल को मौके पर भेजा गया। सर्चिंग के दौरान शाम को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई।
IG ने की एनकाउंटर की पुष्टि
बस्तर के IG सुंदरराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि यह नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता है। फिलहाल, मौके पर सर्चिंग जारी है।
4 दिन पहले 3 नक्सली हुए थे ढेर
4 दिन पहले ही दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर के भैरमगढ़ इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जवानों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया था। तीनों के शव के साथ हथियार भी बरामद किया गया।बीजापुर के इंद्रावती क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद करीब 400 जवानों को ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था।
Click this:- Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
Read More:- Baby Elephant Viral: मां ने दिया सहारा नन्हें हाथी ने जीत ली जंग
Watch Now:- Nation Mirror सरकार से करता है अपील ‘अवैध को करें वैध
