
Chhattisgarh Naxal Encounter : नक्सली के पास से INSAS राइफल बरामद
Chhattisgarh Naxal Encounter : नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को एक बार फिर सफलता मिली है. दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर इलाके में नक्सलियों से साथ मुठभेड़ में पुलिस ने एक महिला नक्सली को ढेर कर दिया है. साथ ही, उसके पास से इंसास राइफल बरामद की गई है.
महिला नक्सील ढेर
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बल लगातार एक्शन मोड में हैं. एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत पुलिस बल को सफलता मिल रही है. ताजा मामला दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर इलाके से सामने आया है. सोमवार की सुबह से ही यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस दौरान पुलिस बल को बड़ी सफलता भी मिली है, जिसमें एक महिला नक्सली को ढेर कर दिया गया है. इसके पास से एक इंसास राइफल भी बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार, महिला नक्सली पर 25 लाख रुपये इनाम घोषित था. इसका नाम रेणुका उर्फ बानु है.
ऑपरेशन जारी
पुलिस और नक्सलियों के बीच बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा समेत बस्तर क्षेत्र में लगातार कई दिनों से मुठभेड़ रुक-रुककर जारी है. सुरक्षा बलों को लगातार सफलता मिल रही है. सोमवार को सुबह से जारी मुठभेड़ के दौरान एक महिला नक्सली को ढेर किया गया है. इसके पास से एक इंसास राइफल बरामद की गई है. इसको लेकर दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने पुष्टि भी की है. इलाके में अभी भी मुठभेड़ जारी है.
नक्सलवाद पर एक और प्रहार- अमित शाह
सुकमा मुठभेड़ के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया X पर लिखा था कि हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक अभियान में 17 नक्सलियों को ढेर कर दिया। ऑटोमेटिक हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पित हैं।
नक्सलियों से हथियार छोड़कर सरेंडर करने की अपील
शाह ने कहा था कि हथियार और हिंसा से बदलाव नहीं आ सकता, केवल शांति और विकास से ही बदलाव लाया जा सकता है। नक्सलियों से हथियार छोड़कर सरेंडर करने की अपील की गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अप्रैल को बस्तर के दंतेवाड़ा जाएंगे। यहां नक्सल ऑपरेशन को लेकर मंत्री और अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे।
Click this: लैटस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
Read More :- Shani Transit 2025 : शनि ने बदली चाल दुनिया ने देखा हाल
