chhattisgarh naxal: छत्तीसगढ़ में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच दो अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल 14 नक्सली ढेर हो गए। सुकमा के किस्टाराम इलाके में 12 और बीजापुर में 2 नक्सली मारे गए। सभी मृतकों के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं. इलाके में खोज और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है और दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है।
chhattisgarh naxal: सुकमा और बीजापुर में मुठभेड़
सुकमा के किस्टाराम इलाके में नक्सलियों की गतिविधि की जानकारी मिलने के बाद डीआरजी टीम को ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया। शनिवार सुबह करीब 8 बजे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू की, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया.बीजापुर में भी नक्सली गतिविधि की सूचना पर डीआरजी की टीम वहां गई। सुबह 5 बजे से मुठभेड़ चल रही है और अब तक 2 नक्सली मारे गए। मुठभेड़ की पुष्टि एसपी जितेंद्र यादव ने की।
chhattisgarh naxal: मोस्ट वांटेड नक्सली देवा ने किया सरेंडर
इसी बीच, छत्तीसगढ़ का मोस्ट वांटेड नक्सली और स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर (SZCM) देवा बारसे ने हैदराबाद में सरेंडर कर दिया। देवा के साथ 20 अन्य नक्सलियों ने भी हथियार डाल दिए। देवा तेलंगाना के मुलुगु से हैदराबाद लाया गया।
पिछले एनकाउंटर
8 दिन पहले, 25 दिसंबर को ओडिशा के कंधमाल जिले में सुरक्षा बलों ने 6 नक्सलियों को ढेर किया था, जिनमें 1 करोड़ का इनामी नक्सली गणेश उईके भी शामिल था। इस ऑपरेशन में 2 महिला नक्सली भी मारी गई थीं और मौके से हथियार बरामद किए गए थे।
बचे हैं सिर्फ 200-300 नक्सली
सुरक्षा बलों के अनुसार, बस्तर क्षेत्र में अब नक्सली केवल 200 से 300 बचे हैं, जो अलग-अलग टुकड़ों में जंगलों में छिपे हैं। महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ (MMC) जोन अब खत्म हो चुका है.अब दक्षिण बस्तर डिवीजन में अगले 90 दिनों में यह चुनौती है कि बड़े नक्सली नेताओं को खत्म किया जाए या सरेंडर करवाया जाए। यदि ये सफल होता है, तो बस्तर के फ्रंटलाइन के टॉप लीडर्स पूरी तरह समाप्त हो जाएंगे।
