narayanpur child rape murder: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से एक भयावह खबर सामने आई है. जहां 11 साल की नाबालिग से पहले दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या कर दी गई. आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
narayanpur child rape murder: ये थी वारदात
घटना 31 दिसंबर की शाम की है. जहां आरोपी संजू कुमेटी नाबालिग को अपने साथ खेत ले गया. वहां उसने दुष्कर्म किया और डर के मारे लड़की के सिर पर खेत में रखे कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. मृतका का शव गांव के ही खेत में फटे कपड़ों के साथ पड़ा मिला.
narayanpur child rape murder: बहला फुसला कर ले गया था लड़की को
नाबालिग के परिजन सल्फी का व्यापार करते थे और आरोपी युवक भी घर में सल्फी लेने आया करता था. इसी दौरान दोनों की पहचान हुई। 31 दिसंबर से लड़की लापता थी और परिवार वालों ने उसे ढूंढ़ा लेकिन कुछ पता नहीं चला. बाद में 4 जनवरी को गांव के खेत में उसकी लाश मिली. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई। पुलिस ने आरोपी युवक संजू कुमेटी को शक के आधार पर हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही मामले की गहन जांच जारी है। नारायणपुर पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर मामले का खुलासा किया है और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।
