
Chhattisgarh Money found in the Car
Chhattisgarh Money found in the Car: छत्तीसगढ़ में एक मैसेज ने करोड़ों का राज खोल दिया। दरअसल, हवाला कारोबार का बड़ा खुलासा होने के बाद उसी कार से फिर बड़ी रकम बरामद हुई। पुलिस का दावा है कि दूसरे दिन कार में 2.85 करोड़ रुपए और बरामद किए गए। इससे पहले 1 करोड़ 66 लाख रुपए से ज्यादा की राशि बरामद हुई थी।
मैसेज में लिखा था 4.52 केजी, फिर
बता दे कि, आमानाका पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार को पकड़ा था। इसमें बैठे सवार श्रीकांत सिंह और विनोद कुशवाहा को पकड़कर पूछताछ की गई थी। इस दौरान कार की सीट के नीचे 1 करोड़ 66 लाख रुपए से जयादा नकदी को रखा गया था। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। और दोनों को हिरासत में ले लिया गया।
दूसरे दिन उनके मोबाइल की जांच की गई, तो डेविड नाम के आदमी का मैसेज मिला। इसमें 4.52 केजी लिखा गया था। इस आधार पर पुलिस को फिर से शक हुआ। पुलिस ने गाड़ी की फिर से चेकिंग की, तो पिछले हिस्से में 2.65 करोड़ रुपए बरामद हुए।
Chhattisgarh Money found in the Car: रोज हो रहा बड़ा खेल
बता दे कि, शहर में हवाला का बड़ा खेल खेला जा रहा है। रोज करोड़ों रुपए इधर-उधर किया जा रहे है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में एक बड़े आदमी का नाम आया है, जिसका खुलासा अभी तक नहीं किया जा रहा है। उसे हवाला कारोबार के बड़े रैकेट से जुड़ा बताया जा रहा है।
पहले ही मिल गई थी राशि
Chhattisgarh Money found in the Car: सूत्रों के मुताबिक कार को चेकिंग के दौरान IPS अमन झा और आमानाका थाना की संयुक्त टीम ने पकड़ा था। बताया जाता है कि पहले ही दिन कार में 4 करोड़ से ज्यादा की रकम होने का पता चल गया था, लेकिन पुलिस इसका खुलासा नहीं कर रही थी। साथ ही गाड़ी के असली मालिक और आरोपियों को वाहन देने वाले के बारे में भी नहीं बता रही थी।