chhattisgarh jharkhand school bus accident: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से 87 लोग–बड़ी संख्या में महिलाएं, बुज़ुर्ग और कुछ पुरुष–एक सगाई समारोह में शामिल होने के लिए झारखंड के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के लोध गांव की तरफ जा रहे थे,तभी घाटी से उतरते समय अचानक ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया. लेकिन ब्रेक नहीं लगा, और बस सेफ़्टी गार्ड को तोड़ते हुए पेड़ से टकराई और करीब 20 फीट गहरी खाई में पलट गई.
chhattisgarh jharkhand school bus accident: 5 लोगों की मौत
हादसे में 4 महिलाएं और 1 पुरुष की मौके पर मौत हो गई जबकि 82 लोग घायल हो गए. मरने वालों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है, लेकिन सभी बलरामपुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं घायलों को पास के महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कार्मेल अस्पताल में भर्ती कराया गया. करीब 60 लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करा रहे हैं. 22 लोग कार्मेल अस्पताल में हैं. गंभीर मामलों को रांची रेफर किया जा रहा है.
ड्राइवर ने कहा ब्रेक फैल हुए
बस चलाने वाले विकास पाठक ने बताया कि हादसे से पहले ही ब्रेक में दिक़्क़त महसूस हुई थी.उन्हें पता था कि ढलान पर कंट्रोल खोना खतरे की घड़ी है, इसलिए उन्होंने हैंडब्रेक का इस्तेमाल किया और इंजन बंद करने की कोशिश भी की, लेकिन ढलान पर बस नहीं रुकी और बस खाई में जाकर पलट गई.
