chhattisgarh ips transfer: छत्तीसगढ़ शासन ने 23 जनवरी 2026 से रायपुर में कमिश्नर प्रणाली लागू कर दी है। इसी क्रम में देर रात 15 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया, जिससे पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने की दिशा में अहम कदम उठाया गया।
chhattisgarh ips transfer: संजीव शुक्ला बने रायपुर के पहले कमिश्नर
2004 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजीव शुक्ला को रायपुर का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। वहीं 2009 बैच के अमित तुकाराम को अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गृह पुलिस विभाग मंत्रालय के उप सचिव द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।


chhattisgarh ips transfer: ट्रांसफर लिस्ट में बदलाव
इस ट्रांसफर सूची में कई चर्चित चेहरों को नई जिम्मेदारी मिली है
रायपुर के एसएसपी लाल उमेद सिंह को जशपुर का नया एसपी बनाया गया।
रायगढ़ के पूर्व एसपी दिव्यांग पटेल को रायपुर का नया पुलिस अधीक्षक (रेल) नियुक्त किया गया।
जशपुर के एसपी शशिमोहन सिंह को रायगढ़ का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया।
रामगोपाल को पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज से बिलासपुर रेंज भेजा गया।
अभिषेक शांडिल्य को पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज से दुर्ग रेंज में स्थानांतरित किया गया।
Also Read-Chhattisgarh CM news: नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन को दी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बधाई
रायपुर नगरीय पुलिस में नियुक्तियां
उमेश प्रसाद गुप्ता: सेनानी 14वीं वाहिनी बालोद से पुलिस उपायुक्त रायपुर नगरीय
संदीप पटेल: सेनानी 16वीं वाहिनी नारायणपुर से पुलिस उपायुक्त रायपुर पश्चिम
मयंक गुर्जर: सेनानी 15वीं वाहिनी दंतेवाड़ा से पुलिस उपायुक्त उत्तर रायपुर
विकास कुमार: पुलिस अधीक्षक एसआईबी पुलिस मुख्यालय रायपुर से पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक एवं प्रोटोकाल
राजनाला स्मृतिक: एसटीएफ बघेरा से पुलिस उपायुक्त क्राइम एवं साइबर रायपुर नगरीय
श्वेता श्रीवास्तव: एसपी रायपुर रेल से एसपी रायपुर ग्रामीण
ईशु अग्रवाल: नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक से पुलिस सहायक आयुक्त आजाद चौक
इन नियुक्तियों से रायपुर और पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।
