मुकेश बंसल हटे, रजत कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
CG Transfer: खबर छग के राजधानी रायपुर से है जहां छग सरकार ने एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल करते हुए प्रदेश के मुखिया सीएम साय के सचिव मुकेश बंसल को सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव पद से हटाने का आदेश जारी किया है। बतादें कि उनकी जगह अब वरिष्ठ IAS अधिकारी रजत कुमार को इस पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
जानकारी के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि मुकेश बंसल को सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। यह बदलाव मुख्यमंत्री सचिवालय के भीतर प्रशासनिक जिम्मेदारियों के पुनर्विन्यास के तहत किया गया है।

IAS अधिकारी रजत कुमार वर्तमान में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, सार्वजनिक उपक्रम विभाग के सचिव हैं। इसके साथ ही वे वाणिज्य एवं उद्योग (रेल परियोजनाएं) विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं। अब उन्हें इन सभी विभागों के साथ-साथ सामान्य प्रशासन विभाग की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रदेश के सुशासन के लिए सरकार का अहम कदम
CG Transfer: बतादें कि यह प्रशासनिक बदलाव प्रदेश में सुशासन और प्रभावी कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। सरकार की मंशा है कि अनुभवी अधिकारियों को बहुविभागीय जिम्मेदारी सौंपकर नीति-निर्माण और प्रशासनिक कार्यों में बेहतर समन्वय स्थापित किया जा सके।
