Chhattisgarh Hatya News:छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। एक पत्नी ने पति की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, पत्नी का आए दिन पति से झगड़ा होता था। पत्नी इस रोज – रोज की कलह से परेशान थी, इसलिए उसने मौका पाते ही पति को मौत के घाट उतार दिया।
हत्या के बाद थाने में दर्ज कराई शिकायत
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले की रहने वाली रुजेश्वरी ने पास के थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस को कहा कि- रात करीब 3 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर पति की हत्या कर दी। यही कहानी अपने पड़ोसियों को भी बताई।

मृतक गंगद्वारी गांव का था निवासी
जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम आजूराम राजपूत जो कि 51 था। वह गंगद्वारी गांव में रहता था। शादी के बाद से पत्नी से ही हर छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद करता था। इसी को लेकर पत्नी रूजेश्वरी राजपूत परेशान थी, और गुस्से में आकर मौका मिलते ही पति को मार डाला।
क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि, आजूराम राजपूत की रुजेश्वरी दूसरी पत्नी है, पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। फिर दूसरी शादी रुजेश्वरी से की। उनका 4 साल का बेटा भी है। शादी के कुछ दिन बाद ही पति-पत्नी में छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ाई-झगड़ा होने लगा। इससे परेशान होकर पत्नी ने गुस्से में कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।

मौके से बरामद किए गए सबूत
पुलिस ने बताया कि -‘आरोपी पत्नी ने पड़ोसियों को गुमराह करने के लिए चोरी की झूठी कहानी गढ़ी और थाने में भी झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई फिर कबूलनामे के आधार पर मौके से खून से सनी साड़ी और एक कुल्हाड़ी बरामद की गई। पत्नी को गिरफ्तार कर 25 जनवरी को कोर्ट में पेश किया गया, फिर महिला को जेल भेज दिया गया।
Also Read – CM Sai On Republic day: पहली बार बिलासपुर में CM विष्णुदेव साय ने फहराया तिरंगा!
