chhattisgarh girls education scheme: छत्तीसगढ़ सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए विष्णु देव सरकार का बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, दसवीं और बारहवीं पास करने वाली छात्राओं को आगे पढ़ाई के लिए 30 हजार रुपये प्रत्साहन राशि के रूप में दिया जाएगा.
chhattisgarh girls education scheme: 10वीं-12वीं पास छात्राओं को मिलेंगे 30 हजार रुपये
डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि छात्राओं को अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है. राज्य की विष्णु देव सरकार अब सरकारी स्कूलों से 10वीं-12वीं पास करने वाली छात्राओं को आगे महाविद्यालयीन पढ़ाई करने के लिए 30 हजार रुपये की सहायता देगी. उन्होंने बताया कि सरकार के इस फैसले से प्रदेश में छात्राओं को अब आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई बीच में नही छोड़नी पड़ेगी. छात्राएं अपनी पढ़ाई पूरी कर अपने सपने साकार कर सकेंगी.
Read:- GST rate 2025: GST की नई दरें लागू: पनीर, घी, AC, कार सब होंगे सस्ते
समारोह में अरुण शाव ने किया ऐलान
chhattisgarh girls education scheme: डिप्टी सीएम अरुण साव ने लोकापर्ण समारोह को संबोधित करते हुए नवीन विद्यालय के लिए छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी. छात्र-छात्राओं से आत्मीय संवाद के दौरान छात्रा अनुष्का शर्मा ने उपमुख्यमंत्री से पूछा आप बचपन में कैसे स्कूल में पढ़े ?
Read More:- भारत का इकलौता ज्वालामुखी फिर फटा: बैरन आइलैंड से उठी राख और लावा की लपटें
जिस पर साव ने बताया कि कक्षा तीसरी तक मैंने अपने गांव में पढ़ाई की. वो शासकीय भवन नहीं था, हमारे ही परिवार का एक कच्चा मकान था. हम अपने घर से चटाई ले जाते और बैठा करते. हर शनिवार को गोबर की पोताई भी हम करते थे, जबकि आज देखिए आपके लिए सरकार कितने भव्य और बड़े विद्यालय बना रही है.
chhattisgarh girls education scheme: उपमुख्यमंत्री ने छात्रों से किए संवाद
उन्होंने कहा कि मेरा आप सभी से आग्रह है कि सरकार आपको आधुनिक सुविधायुक्त विद्यालय बनाकर दे रही है ताकि आप अपना पूरा ध्यान लगाकर खूब पढ़े और आगे बढ़े. इसलिए आपकी भी यह जिम्मेदारी है कि आप पूरा मन लगाकर अच्छी तरह पढ़ें और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करें.
chhattisgarh girls education scheme: अरुण साव ने कहा कि
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा के बेहतरी के लिए लगातार कार्य कर रही है. अच्छे स्कूल बन रहे हैं, पढ़ाई के लिए अच्छा माहौल मिल रहा है, छात्र-छात्राओं की जरूरतों का ध्यान रखकर विद्यालय का विकास किया जा रहा है.
डिप्टी सीएम साव ने बताया कि
रायपुर शहर राजधानी के अनुरूप अवरुद्ध विकास को हमने तेज गति से विकास की दिशा में आगे ले जा रहे हैं. रायपुर गारब्रेज फ्री सिटी में देश में चौथे नम्बर पर आया है, यह आप सभी के योगदान से सम्भव हुआ है.
Read More:- Flight Incident: विमान के पहिए में छिपकर दिल्ली पहुंचा अफगानिस्तान का 13 साल का किशोर
