रायपुर से एक बड़ी खबर आई है जिसमें मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ को ₹892.36 करोड़ की राशि सड़क निर्माण के लिए स्वीकृत की है। इस स्वीकृति के बाद राज्य में डबल इंजन सरकार के तहत विकास की गति और तेज हो जाएगी।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद।”
अरुण साव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि यह योजना राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती प्रदान करेगी और विकास के नए आयाम खोलेगी।
