छत्तीसगढ़ में सोमवार को दो अलग-अलग जगहों से बोरी में बंद शव मिलने से सनसनी फैल गई। रायपुर में एक युवक की लाश बरामद हुई, जिसके सिर पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं। वहीं बिलासपुर में एक महिला का शव नदी किनारे बोरी से बरामद हुआ, जिसे तार और पत्थरों से बांधा गया था। दोनों मामलों को लेकर पुलिस हत्या की आशंका जता रही है और जांच में जुटी हुई है।
रायपुर: युवक की हत्या
रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने मेटल पार्क के पास बोरी में एक लाश देखी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। मृतक की पहचान रामा माड़ेक (उम्र 25-30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो उरला स्थित RR इस्पात फैक्ट्री में काम करता था।पुलिस जांच में पाया गया कि युवक के सिर पर गहरे चोट के निशान हैं। आशंका जताई जा रही है कि पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की गई और उसके बाद शव को बोरी में बंद कर सड़क किनारे फेंक दिया गया। मौके पर SSP, CSP और FSL की टीम भी पहुंची और घटनास्थल की जांच की।
बिलासपुर: महिला का शव बोरी में
वहीं बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के शिवटिकरी गांव में रविवार दोपहर नदी किनारे बोरी में महिला का शव बरामद हुआ। ग्रामीणों ने जब बोरी से दुर्गंध आती देखी तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरी खोला तो उसमें एक महिला की लाश थी।एडिशनल एसपी अर्चना झा ने बताया कि शव करीब 4 से 5 दिन पुराना है। महिला की उम्र 20 से 30 साल के बीच बताई जा रही है। हत्या करने के बाद शव को तार और पत्थरों से बांधकर नदी किनारे फेंका गया था।
महिला की पहचान नहीं
पुलिस ने बताया कि महिला के दाहिने हाथ पर त्रिशूल में महादेव का टैटू और बाएं हाथ पर ग्राफिक स्टाइल में अंग्रेजी का टैटू बना है। पुलिस ने अपील की है कि यदि ऐसी किसी महिला की गुमशुदगी की जानकारी किसी के पास हो, तो तत्काल पचपेड़ी थाने से संपर्क करें।
दोनों घटनाओं से दहशत, पुलिस अलर्ट
छत्तीसगढ़ के दो बड़े जिलों में एक ही दिन में इस तरह बोरी में शव मिलने की घटनाओं से दहशत फैल गई है। रायपुर और बिलासपुर पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। दोनों मामलों में हत्या के बाद शव को छुपाने की कोशिश साफ नजर आ रही है।
Read More :- गगनयान मिशन की तैयारी: क्रू मॉड्यूल का एयर ड्रॉप टेस्ट सफल
Watch Now :- मछली गैंग का बड़ा खुलासा…! | पीड़ितों ने बताए अफसर से लेकर मंत्री तक के नाम
