बिलासपुर-रायपुर NH ब्लॉक, रायपुर-जगदलपुर-ओडिशा नेशनल-हाईवे पर चक्काजाम
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने 33 जिलों में चक्का जाम कर दिया है। सरगुजा, बस्तर, दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर संभाग में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है, जो दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगा। सरगुजा में कांग्रेसी रघुपति राघव गाकर विरोध जता रहे हैं।
चैंबर ऑफ कॉमर्स ने नहीं किया समर्थन
छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी का समर्थन नहीं किया है। वहीं रायपुर में वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर चौक के पास, धरसींवा और धनेली में भी कांग्रेसियों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया है।बिलासपुर में सकरी-पेंड्रीडीह फ्लाईओवर के नीचे चक्का जाम किया गया है, जिससे रायपुर और बिलासपुर के बीच आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। हालांकि, स्कूल बसों और एम्बुलेंस को छूट दी गई है। इसके साथ ही जगदलपुर के आमागुड़ा चौक पर भी चक्का जाम है।
आने-जाने वालों की परेशानी बढ़ी
इससे जगदलपुर और रायपुर के बीच आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। दुर्ग में सबसे ज्यादा 6 जगह चक्का जाम किया गया है। अगर आप इन रास्तों से गुजर रहे हैं, तो संभलकर जाएं।
जानिए क्यों हो रही है आर्थिक नाकेबंदी ?
दरअसल, 18 जुलाई को भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को भिलाई से ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने गिरफ्तार किया है। ED का आरोप है कि शराब घोटाले की रकम से चैतन्य को 16.70 करोड़ रुपए मिले हैं। शराब घोटाले से मिले ब्लैक मनी को रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्ट किया गया। रायपुर की स्पेशल कोर्ट ने चैतन्य को 22 जुलाई तक ED की 5 दिन की रिमांड पर भेजा है।
