cg congress district presidents list released: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने छत्तीसगढ़ में 41 जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी कर दी है। रायपुर सिटी से श्रीकुमार शंकर मेनन, रायपुर ग्रामीण से राजेंद्र पप्पू बंजारे, बिलासपुर शहर से सिद्धांशु मिश्रा और बिलासपुर ग्रामीण से महेंद्र गंगोत्री को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं सुकमा में पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बेटे हरीश लखमा को कमान सौंपी गई है।
Read More- Naxalite News Update : नक्सलियों की अपील ऑपरेशन, रोके हम ख़ुद करेंगे सरेंडर
PCC चीफ दीपक बैज
छत्तीसगढ़ के पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि यह नियुक्तियां लोकतांत्रिक और पारदर्शी संगठनात्मक पुनर्निर्माण के प्रति आलाकमान की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं.
AICC महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, कि जमीनी स्तर पर जुड़ाव, जीतने की क्षमता और सामाजिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए सूची को अंतिम रूप देने से पहले प्रत्येक पर्यवेक्षक और राज्य के वरिष्ठ नेताओं के साथ व्यक्तिगत रूप से चर्चा की गई.
Read More-New picture of Bastar: साय सरकार के नेतृत्व में नक्सलमुक्त बस्तर की नई तस्वीर
महिलाओं को शामिल किया गया
कांग्रेस ने इस बार महिलाओं को भी मौका दिया है. बलौदाबाजार से सुमित्रा घृतलहरे, धमतरी से तारिणी चंद्राकर शक्तिसे रश्मी गभेल सहित कम से कम आठ महिला नेताओं को नियुक्त किया गया है.
cg congress district presidents list released: दिल्ली में नई टीम की होगी ट्रेनिंग
कांग्रेस जिलाध्यक्षों की नियुक्ति करने के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सीनियर लीडर्स उनकी ट्रेनिंग दिल्ली में भी करवाएंगे। दिल्ली मुख्यालय जाकर नए जिलाध्यक्ष पार्टी की वर्किंग पैटर्न को सीखेंगे। यहां पर वे राहुल गांधी से भी मुलाकात करेंगे।
