Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Deo Sai events : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दोपहर 1:30 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित मैत्री महोत्सव में वह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा प्रदेश कार्यालय जाकर पत्रकार वार्ता करेंगे। दोपहर 3:30 बजे वह मेडिकल कॉलेज के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स कार्यक्रम में भाग लेंगे।
जीएसटी पर भाजपा का सम्मेलन
रायपुर जीएसटी में बदलाव को लेकर भाजपा का लगातार प्रदेश में अभियान चल रहा है. इस कड़ी में राजधानी रायपुर में मेडिकल कॉलेज के सभागार में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष सतीश थौरानी करेंगे. विषय वक्ता किशोर बरड़िया रहेंगे. प्रदेश के संगठन महामंत्री पवन साय भी कार्यक्रम में रहेंगे. रायपुर में होने वाले संभागीय सम्मेलन में अतिथि के रूप में प्रदेश के मंत्री टंकराम वर्मा, गुरु खुशवंत साहेब, सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत अन्य निगम, मंडल और आयोगों के अध्यक्ष भी होंगे.
READ MORE :छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में अर्बन नक्सल नेटवर्क पकड़ा, हथियार सप्लाई में BJP नेता-कारोबारी शामिल
ग्लोबल एचआरडी नेटवर्क का एचआर मीट
ग्लोबल एचआरडी नेटवर्क के छत्तीसगढ़ चैप्टर द्वारा आयोजित एचआर मीट भी आयोजित हो रहा है, जिसमें एचआर विशेषज्ञ नया दृष्टिकोण साझा करेंगे। यह कार्यक्रम निःशुल्क है
मुख्यमंत्री साय के कार्यक्रम राज्य की राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक सक्रियता को दर्शाते हैं और विभिन्न क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देने का संदेश देते हैं।
रामलीला का मंचन
नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद शास्त्री चौक से श्री राम जानकी मंदिर बाड़ा परिसर में 7 दिवसीय भगवान रामलीला का मंचन किया जा रहा है. पहले दिन 27 सितंबर को भगवान श्री राम का जन्म होगा. 28 सितंबर को मुनि आगमन, ताड़का वध, मारीच दरबार, तृतीय दिवस 29 को धनुष यज्ञ, परशु राम संवाद, श्री राम विवाह, चतुर्थ दिवस 30 को सूर्पनखा प्रसंग खरदूषण वध , सीता हरण, पंचम दिवस सुग्रीव मित्रता, बाली वध लंका दहन, छठवां दिवस अंगद रावण संवाद, लक्ष्मण शक्ति बाण कुंभकरण वध, तथा सातवां दिवस फिर दशहरा महोत्सव का आयोजन होगा
