CG CM Sai Mobile Medical Units: प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान यानी PM जनमन के तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 57 मोबाइल यूनिट वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रदेश के आदिवासी बहुल 18 जिलों के 2100 से ज्यादा गांवों और बसाहट के लोगों का इसका लाभ होगा। मोबाइल यूनिट वाहनों में डॉक्टर समेत नर्सिंग स्टाफ भी होगा। मौके पर बीमारियों के हिसाब से दवाइयां भी दी जाएंगी।
हर 15 दिन में लगेंगे स्वास्थ्य शिविर
बता दे कि, इस यूनिट में डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन और स्थानीय वॉलंटियर होंगे। इस यूनिट में 25 तरह की जांच सुविधाएं और 106 तरह की दवाइयां उपलब्ध होंगी, वो भी नि:शुल्क। यह मोबाइल मेडिकल यूनिट ऐसे इलाको के लिए हैं, जहां स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच कम है। बता दे, ये यूनिटें हर 15 दिन में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेंगी।

CG CM Sai Mobile Medical Units: ‘गांवों में मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा’
काफी वक्त से इन वाहनों को मंजूरी देने को लेकर विवाद की स्थिति रही है। नई सेवा शुरू होने से 2 लाख से ज्यादा विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (PVTG) को लाभ मिलने की संभावना है। CM साय ने कहा कि पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में रहने वाले परिवारों के लिए अब इलाज और जांच की सुविधा गांव में ही मिल जाएगा।
