chhattisgarh chhathi programme murder elderly talwaar attack: हंसी-मजाक से शुरू हुआ विवाद, गले पर किया वार
chhattisgarh chhathi programme murder elderly talwaar attack: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में एक छठी कार्यक्रम के दौरान माहौल उस समय खून से सना गया, जब मामूली हंसी-मजाक का विवाद हत्या में बदल गया। घटना ग्राम तुरेकेला खड़ियापारा की है, जहां 3 जुलाई को संपत खड़िया के घर छठी का कार्यक्रम चल रहा था। इस खुशी के माहौल में अर्जुन खड़िया (26) और जगन्नाथ खड़िया के बीच किसी बात पर हंसी-मजाक करते-करते बहस शुरू हो गई।
विवाद शांत कराने पहुंचे बुजुर्ग की हत्या
छठी कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों ने दोनों युवकों को समझाने की कोशिश की। मृतक केंदाराम खड़िया (65), जो अर्जुन का ही पड़ोसी था, भी बीच-बचाव करने के लिए आगे आए। जवाहर खड़िया, जीवन खड़िया और अन्य ग्रामीणों ने दोनों को शांत करा दिया, जिसके बाद अर्जुन गुस्से में वहां से चला गया।
तलवार लेकर लौटा अर्जुन
माना जा रहा था कि मामला खत्म हो गया, लेकिन कुछ देर बाद अर्जुन खड़िया तलवार लेकर कार्यक्रम में वापस पहुंचा। उसने तलवार लहराकर लोगों को डराना और धमकाना शुरू कर दिया। अर्जुन का गुस्सा उस समय और भड़क गया जब केंदाराम खड़िया ने उसे फिर से समझाने की कोशिश की।
गले पर तलवार से वार, मौके पर ही मौत
बुरी तरह उग्र हो चुके अर्जुन खड़िया ने पीछे से अचानक केंदाराम पर हमला कर दिया। उसने तलवार से केंदाराम खड़िया के गले पर जोरदार वार किया, जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। कार्यक्रम में खुशी का माहौल एक ही पल में मातम में बदल गया।
घटना के बाद आरोपी हुआ फरार
हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद अर्जुन खड़िया मौके से फरार हो गया। लोगों ने तुरंत खरसिया थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी और आरोपी की तलाश में गांव में दबिश दी।

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर अर्जुन खड़िया को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने अर्जुन के खिलाफ हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। शनिवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
मृतक की बेटी ने दर्ज कराई रिपोर्ट
मृतक केंदाराम खड़िया की बेटी सुकवारा बाई खड़िया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि अर्जुन खड़िया और जगन्नाथ के बीच शुरू हुआ मामूली विवाद ही उसके पिता की जान ले बैठा। आरोपी अर्जुन मृतक के घर के पास ही रहता है और रोजी-मजदूरी का काम करता है।
गांव में दहशत, पुलिस कर रही जांच
घटना के बाद तुरेकेला गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के मुताबिक, अर्जुन पहले भी गुस्सैल स्वभाव का था लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि वह हत्या तक कर सकता है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और तलवार बरामद करने की कार्रवाई जारी है।
Read More :-ICAI ने CA फाउंडेशन, इंटर, और फाइनल रिजल्ट घोषित किया: 50% वाले पास
