chaitanya baghel release: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को बड़ी राहत मिलने वाली है। हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद शनिवार को उनकी रिहाई होने जा रही है। इस मौके पर रायपुर केंद्रीय जेल के बाहर कांग्रेस समर्थकों और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई है।
chaitanya baghel release: जेल से 170 दिन बाद रिहाई
चैतन्य बघेल पिछले करीब 170 दिनों से रायपुर केंद्रीय जेल में बंद थे। उन्हें 18 जुलाई को उनके जन्मदिन के दिन गिरफ्तार किया गया था। अब हाईकोर्ट से प्रवर्तन निदेशालय (ED) और ईओडब्ल्यू दोनों मामलों में जमानत मिलने के बाद, रायपुर जिला कोर्ट में उनकी रिहाई की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।.हाई के समय उनके बेटे विवांश का जन्मदिन भी है, जिससे यह मौके पर और उत्साह बढ़ गया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जमानत मिलने के बावजूद रिहाई में जानबूझकर देरी कराई गई। रायपुर कांग्रेस अध्यक्ष कुमार मेनन ने कहा कि सरकार कुछ भी कर ले, सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता।
chaitanya baghel release: 2800 करोड़ का शराब घोटाला मामला
छत्तीसगढ़ में 2800 करोड़ रुपये से अधिक के कथित शराब घोटाले की जांच के तहत चैतन्य बघेल को 17 जुलाई 2025 को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। एजेंसी के मुताबिक, इस घोटाले से प्राप्त 800 करोड़ रुपये से अधिक की राशि को रियल एस्टेट व्यवसाय में लगाया गया।
Also Read-छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का बड़ा सफाया: 14 ढेर, देवा समेत 20 सरेंडर
chaitanya baghel release: कई नामी अभी भी जेल में
घोटाले में रकम को अलग-अलग माध्यमों से चैनलाइज करने का आरोप है। इसी मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कावासी लखमा, पूर्व मुख्यमंत्री की उपसचिव सौम्या चौरसिया, निरंजन दास, एपी त्रिपाठी समेत कई अधिकारी और कारोबारी अभी भी जेल में हैं.चैतन्य बघेल को हाईकोर्ट से मिली जमानत को इस केस में एक अहम मोड़ माना जा रहा है।
