CG Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय कैबिनेट की बैठक मंगलवार, 9 सितंबर को होगी. यह बैठक प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आयोजित होगी. बैठक मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर में होगी. पहली बार साय कैबिनेट के 14 सदस्य एक साथ बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में सीएम साय मंत्रियों से चर्चा कर कई अहम फैसले ले सकते हैं.
इन प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
सीएम विष्णुदेव साय के विदेश दौरे और मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कैबिनेट की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है. इसके अलावा प्रदेश से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी.
CG Cabinet Meeting: जानकारी के मुताबिक,
इस कैबिनेट बैठक में बाढ़ प्रभावित जिलों के लिए राहत और पुनर्वास पैकेज, आगामी त्योहारी सीजन में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता, किसानों को समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारियां, निवेश प्रोत्साहन से जुड़े प्रस्ताव और कुछ विभागों से संबंधित नीतिगत निर्णयों पर विचार किया जा सकता है.
सभी 14 मंत्री होंगे शामिल
इसमें सभी 14 मंत्री शामिल होंगे। कैबिनेट की पिछली बैठक 19 अगस्त को हुई थी, जिसमें सीमित एजेंडे पर चर्चा हुई थी। जबकि अब मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, इस बैठक में कई अहम नीतिगत फैसले लिए जा सकते हैं।
साय के विदेश दौरे से पहले हुई थी कैबिनेट बैठक
छत्तीसगढ़ में पिछली कैबिनेट बैठक 19 अगस्त को सीएम साय के विदेश दौरे से हुई थी. हालांकि तब मंत्रिमंडल का विस्तार भी नहीं हुआ था.
Read:- मध्य प्रदेश में चीता सफारी की शुरुआत, कूनो नेशनल पार्क में खुली जीप में देख सकेंगे पर्यटक
Watch:- US ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया
