chhattisgarh board exam: छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाओं का समय नजदीक आते ही सरकार ने सख्त कदम उठाया है। राज्य में 15 फरवरी से एसेंशियल सर्विस एंड मेंटेनेंस एक्ट (ESMA) लागू कर दिया गया है, जो सीधे शिक्षकों और परीक्षा से जुड़े कर्मचारियों पर असर डालेगा।
chhattisgarh board exam: 10वीं-12वीं की परीक्षा, फिर 5वीं-8वीं का दौर
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी से शुरू हो रही हैं, जबकि 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च में होंगी। लगातार चलने वाली इन परीक्षाओं और मूल्यांकन कार्य को देखते हुए शासन ने यह फैसला लिया है. सरकार का मानना है कि परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी तरह की बाधा छात्रों के भविष्य पर असर डाल सकती है, इसलिए आवश्यक सेवाओं को पूरी तरह सुरक्षित किया गया है।
chhattisgarh board exam: तीन महीने नहीं मिलेगी छुट्टी, आंदोलन पर भी रोक
ESMA लागू होने के बाद 15 फरवरी से 30 अप्रैल तक शिक्षक और परीक्षा ड्यूटी से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी न तो छुट्टी ले सकेंगे, न किसी तरह का आंदोलन कर पाएंगे। इसके साथ ही परीक्षा ड्यूटी से इनकार करना भी प्रतिबंधित रहेगा। यानी साफ है कि इस अवधि में परीक्षा व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।
Also Read-आज लोक भवन में 10वीं एवं 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को CM साय ने किया सम्मानित
ये है आदेश
जारी सरकारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि लोकहित में यह आवश्यक है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं से जुड़ी सेवाओं में किसी भी तरह का व्यवधान न आए। इसी कारण छत्तीसगढ़ अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम, 1979 के तहत यह निर्णय लिया गया है. आदेश के मुताबिक यह प्रतिबंध परीक्षा समाप्त होने और मूल्यांकन कार्य पूरे होने तक, यानी 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा।
